RBI Sovereign Gold Bond: जल्दी ही भारत में फेस्टिव सीजन (Festive Season Investment) शुरू होने वाला है. फस्टिव सीजन में लोग अक्सर निवेश की प्लानिंग बनाते हैं. अगर आप भी ज्लद ही गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आरबीआई (RBI) आपके लिए सोने में निवेश का एक शानदार मौका लेकर आया है. आप कल यानी 22 अगस्त 2022 से सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड योजना (Sovereign gold bond-SGBS) में निवेश कर पाएंगे. यह स्कीम 22 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त 2022 तक चलेगी. बता दें कि इस गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की कीमत 5,197 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. अगर कोई व्यक्ति अगर ऑनलाइन गोल्ड बॉन्ड खरीगता है तो उसे 50 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.


साल का दूसरा गोल्ड बॉन्ड
आपको बता दें कि यह आरबीआई द्वारा जारी किया गया साल की दूसरा सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्कीम है. बता दें कि सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड के जरिए आप सोने में निवेश (SBG Investment Tips) कर सकते हैं, लेकिन यह फिजिकल गोल्ड बॉन्ड के बजाय सोने में निवेश का मौका देती है. इस गोल्ड बॉन्ड के जरिए आप 1 ग्राम सोने से लेकर 4 किलोग्राम तक का निवेश गोल्ड बॉन्ड में कर सकते हैं. पिछले साल गोल्ड बॉन्ड निवेशकों को 7.37 प्रतिशत का रिटर्म मिला है. ऐसे में यह निवेश आपको अच्छा रिटर्न देने में भी मदद करेगा.


कौन लोग कर सकते हैं SGB में निवेश?
सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड आरबीआई (RBI) द्वारा जारी किया जाता है. ऐसे में कोई भी देश में रहने वाली व्यक्ति अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्म संस्थाएं निवेश कर सकती हैं. अगर कोई व्यक्ति चाहें तो ज्यादा से ज्यादा एक साल में 4 किलोग्राम सोना खरीद सकता है. वहीं कंपनी या ट्रस्ट ज्यादा से ज्यादा 2 किलोग्राम तक का सोना खरीद सकता है.


कितना मिलता है ब्याज
गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर आपको कम से कम सालान ब्याज 2.5 प्रतिशत का मिलता है. इसके साथ ही इसमें निवेश में आपको फिजिकल गोल्ड जैसा रखने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके साथ ही आप गोल्ड बॉन्ड पर लोन की सुविधा भी मिलती है. 


ये भी पढ़ें-


UNI Cards के कस्टमर्स के लिए काम की खबर! कंपनी ने RBI के निर्देश पर दो सर्विस को किया बंद, पढ़े डिटेल्स


International Senior Citizens Day 2022: यह बैंक इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे के मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को FD पर दे रहा है 7.75% ब्याज! जानें डिटेल्स