RBI Digital Currency: इसी वर्ष लॉन्च होगी आरबीआई की डिजिटल करेंसी, जल्द शुरू हो रहा पॉयलट प्रोेजेक्ट
RBI Digital Currency News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि इस वित्त वर्ष में आरबीआई द्वारा डिजिटल करेंसी या सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (Central Bank Digital Currency) जारी किया जाएगा.
![RBI Digital Currency: इसी वर्ष लॉन्च होगी आरबीआई की डिजिटल करेंसी, जल्द शुरू हो रहा पॉयलट प्रोेजेक्ट RBI To Launch Its Digital Currency CBDC Soon Pilot Project To Start With 4 PSU Banks RBI Digital Currency: इसी वर्ष लॉन्च होगी आरबीआई की डिजिटल करेंसी, जल्द शुरू हो रहा पॉयलट प्रोेजेक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/3b5ece65d29029de718444427328da661661266427806267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RBI Digital Currency: आरबीआई (RBI) के डिजिटल करेंसी ( Digital Currency) को लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. आरबीआई अपनी डिजिटल करेंसी को लॉन्च करने के लिए अमेरिका की फिनटेक कंपनी एफआईएस (FIS) के सात बातचीत कर रहा है. वहीं आरबीआई ने इस वर्ष अपने डिजिटल करेंसी को लॉन्च करने से पहले चार सरकारी बैंकों से सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ( CBDC) के लिए पॉयलट प्रोजेक्ट शुरू करने को कहा है.
आरबीआई समर्थित सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी डिजिटल फॉरमैट में स्टोर होगा. इसे पेपर करेंसी में बदलने का विकल्प मौजूद हो सकता है. आरबीआई के डिजिटल करेंसी को कानूनी मान्यता हासिल होगा. माना जा रहा है पर्याप्त रेग्युलेशन के साथ आरबीआई सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी तैयार करने के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Blockchain Technology) का इस्तेमाल करेगी. जिस बैंकों को आरबीआई पॉयलेट प्रोजेक्ट के लिए एनरोल किया है उसमें देश के सबसे सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अलावा पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) शामिल है.
इस वर्ष एक फरवरी को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि आने वाले वित्त वर्ष में आरबीआई द्वारा डिजिटल करेंसी या सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (Central Bank Digital Currency) जारी किया जाएगा. निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने कहा पूर्व में कहा है कि केंद्रीय बैंक द्वारा संचालित डिजिटल मुद्रा के स्पष्ट लाभ हैं और ‘डिजिटल रुपया’ लाने का फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की सलाह से सोच-समझकर लिया गया है. ट्रेंड एंड प्रोग्रेस ऑफ बैंकिंग इन इंडिया रिपोर्ट जारी करते हुए आरबीआई ने था कि सीबीडीसी के गतिशील प्रभाव को देखते हुए, शुरू में बुनियादी मॉडल को अपनाना और व्यापक रूप से परीक्षण करना आवश्यक है ताकि मौद्रिक नीति और बैंकिंग प्रणाली पर इसका न्यूनतम प्रभाव हो.
ये भी पढ़ें
Airfare War: सस्ते में भरो उड़ान! लोअर-अपर कैप हटते ही एयरलाइंस के बीच एयरफेयर वॉर शुरू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)