RBI Digital Currency: आरबीआई जल्द लॉन्च करने जा रहा अपने डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट!
RBI Digital Currency: अपना वर्चुअल करेंसी लॉन्च करने वाला आरबीआई दुनिया के पहले सेंट्रल बैंकों में से एक होगा.
![RBI Digital Currency: आरबीआई जल्द लॉन्च करने जा रहा अपने डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट! RBI To Launch retail CBDC pilot Project Soon In Specific Cities RBI Digital Currency: आरबीआई जल्द लॉन्च करने जा रहा अपने डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/3749f7d3aec6e203d50bf7c70ae12f241668511169978314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RBI Digital Currency: आरबीआई जल्द ही अपने डिजिटल करेंसी (CBDC) को रोलआउट कर सकता है. आरबीआई का डिजिटल करेंसी सभी प्रकार के पेमेंट सिस्टम के साथ इंटरऑपरेबल होगा. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया डिजिटल करेंसी के लिए प्लेटफॉर्म को तैयार कर रहा और ये यूपीआई प्लेटफॉर्म के समान होगा. आरबीआई चाहता है कि सभी बैंक रिटेल सीबीडीसी को 10,000 से लेकर 50,000 यूजर को ऊपर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर टेस्ट करें.
पूरे बैंकिंग सिस्टम को जोड़ा जाएगा
फिलहाल एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक , एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक इस ट्रायल प्रोजेक्ट में हिस्सा ले रहे पर बाद में पूरे बैंकिंग सिस्टम तो इसके साथ जोड़ा जाएगा.
e-Rupee में डिजिटल करेंसी
जिस प्रकार यूपीआई के लिए कॉमन लाइब्रेरी है ठीक इसी प्रकार सेंट्रल बैंक के डिजिटल करेंसी के लिए एनपीसीआई ने प्लेटफॉर्म होस्ट किया है. इसमें ई-रुपी वैलेट में स्टोर किया जाएगा. डिनौमिनेशन कस्टमर के अनुरोध के आधार पर तय किया जाएगा जैसे एटीएम से कैश निकालने के लिए रिक्वेस्ट किया जाता है. फिलहाल बैंक इस प्रोजेक्ट को खास शहरों में लॉन्च करने जा रहे हैं.
वर्चुअल करेंसी लाने वाला पहले सेंट्रल बैंक
पहला ट्रांजैक्शन कस्टमर्स और मर्चेंट के बीच होगा जिसके लिए बैंकों ने फिनटेक सर्विस प्रोवाइडर PayNearby और Bankit के साथ करार किया है.रोलआउट में खास कस्टमर्स से ई-रुपी होल्ड करने वाले एप या वैलेट को डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा. कस्टमर को अपने बैंक को खास डिनौमिनेशन वाले ई-रुपी के लिए अनुरोध करना होगा जो उनके डिजिटल करेंसी वैलेट में ट्रांसफर किया जाएगा. अपना वर्चुअल करेंसी लॉन्च करने वाला आरबीआई दुनिया के पहले सेंट्रल बैंकों में शामिल होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें
India Forex Reserves: भारत के लिए अच्छी खबर, विदेशी मुद्रा भंडार में आया 14.72 अरब डॉलर का उछाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)