नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही 10 रुपये के नए नोट जारी करेगा. जबकि 10 रुपये के पुराने नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे. आरबीआई ने कहा कि जल्द ही वह महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत 10 रुपये के नए नोट जारी करेगा, जिसके दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर L यानी ‘एल’ अक्षर होगा. इस पर गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. बैंक ने स्पष्ट किया, “10 रुपये के पुराने नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे.”


पुराने नोटों के मुकाबले आने वाले 10 के नोट में ज्यादा सिक्योरिटी फीचर्स होंगे. आरबीआई ने आज यानी गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा कि नए नोटों के साथ पहले छापे गए नोट भी चलते रहेंगे और उनपर कोई बदलाव नहीं होगा. ध्यान रहे कि आरबीआई ने कुछ समय पहले 100 रुपये के भी नए नोट लाने का ऐलान किया था. नोटबंदी के बाद 5 दिसंबर को आरबीआई ने 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करने का एलान किया था। पुराने नोटों के भी चलते रहने की बात कही गई


जानिए 10 के आने वाले नए नोटों की खासियतें !




  • 10 के आने वाले नए नोटों पर नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और इस पर छपाई का साल 2017 लिखा होगा.

  • इस नोट में भी लेफ्ट से राइट यानी बाएं से दाएं की ओर सीरियल नंबर बढ़ते क्रम में होंगे. वहीं इसके पहले 3 अल्फा न्यूमेरिक कैरेक्टर साइज में एक जैसे रहेंगे.


सरकार ने पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था जिसके बाद पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को वैध चलन से बाहर कर दिया गया था. सरकार ने पुराने नोट बंद किए और उनकी जगह 500 और 2000 के नए नोट सर्कुलेशन में डाले. लोगों को पुराने नोटों को बदलने के लिए 30 दिसंबंर 2016 तक का समय दिया गया था.


यह भी पढ़ें: हमें GST पर कामयाबी मिलेगी: पीएम मोदी


यह भी पढ़ें: PMGKY: आयकर विभाग ने कालाधन रखने वालों को ईमानदारी से आय का खुलासा करने को कहा


यह भी पढ़ें: कैश ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगाने का एसबीआई चेयरपर्सन ने किया समर्थन