10 रुपये का नया नोट जल्द आएगाः देखें यहां पर इसका फर्स्ट लुक
10 रुपये के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के अंतर्गत आएंगे. दस के नोट में नया बदलाव ये होगा कि इसपर कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तस्वीर लगी होगी.
![10 रुपये का नया नोट जल्द आएगाः देखें यहां पर इसका फर्स्ट लुक RBI to shortly issue Rs.10 denomination banknotes 10 रुपये का नया नोट जल्द आएगाः देखें यहां पर इसका फर्स्ट लुक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/05172014/10-rupees.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः आरबीआई ने आज 10 रुपये के नए नोट का फर्स्ट लुक जारी किया है और इसकी नई तस्वीर के मुताबिक उनका कलर चॉकलेट ब्राउन होगा. आरबीआई ने हाल ही में 200 रुपये और 50 रुपये के नये नोट उतारे गए थे जिनके बाद अब 10 रुपये के नये नोट जारी करने जा रहा है.
10 रुपये के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के अंतर्गत आएंगे. दस के नोट में नया बदलाव ये होगा कि इसपर कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तस्वीर लगी होगी, कहा जा रहा है कि आरबीआई ने पहले ही 10 रुपये के करीब 100 करोड़ नोट छाप लिए हैं और वे जल्द ही इन्हें चलन में भी उतारा जाएगा. हाल ही में केंद्र सरकार ने 10 रुपये के नये नोटों के डिजाइन पर सहमति दे दी है और अब जल्द ही इन नोटों के चलन में आने की उम्मीद है.
10 रुपये के नोटों में होंगे ये नए फीचर
1. आरपार देखे जाने वाले 10 का अंक 2. 10 रुपये के नोट पर देवनागरी में लिखा हुआ १० का अंक 3. नोट के बीच में महात्मा गांधी का पोट्रेट 4. माइक्रो लैटर्स में 'RBI', ‘भारत ', ‘INDIA' और '10', 5. नोट के बीच में सिक्योरिटी थ्रैड जिस पर ‘भारत’ and RBI लिखा हो 6. गारंटी क्लॉज, गवर्नर का हस्ताक्षर और प्रॉमिस क्लॉज, महात्मा गांधी के पोर्ट्रेट के दांयी तरफ आरबीआई का चिन्ह 7. नोट के सीधे तरफ अशोक चक्र का चिन्ह 8. महात्मा गांधी का पोर्ट्रेट और इलेक्ट्रोटाइप 10 का वॉटरमार्क 9. नंबर पैनल जिस पर लेफ्ट से राइट की तरफ बढ़ते क्रम में नोट का नंबर लिखा होगा.
नोट के पीछे के फीचर्स 10. नोट के छपने का साल एकदम बांयी तरफ 11. स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन 12. लैंग्वेज पैनल 13. कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर 14. देवनागरी लिपि में लिखा हुआ १० रुपये
नए बैंक नोट्स का डाइमेंशन 63 एमएम x 123 एमएम है.
नए नोटों के आने के बाद भी पहले से चल रहे 10 रुपये के नोट और सिक्के लीगल टेंडर यानी प्रचलन में बने रहेंगे. 10 रुपये के जो नोट फिलहाल प्रचलन में हैं उनमें आखिरी बदलाव साल 2005 में किया गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)