नई दिल्लीः जब से पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं तब से ही देश के बैंकिंग सिस्टम को लेकर कई अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं. आज फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन सभी अफवाहों को खारिज किया है. रिजर्व बैंक ने इसके बारे में ट्वीट किया है और लोगों से न घबराने के लिए कहा है.


रिजर्व बैंक ने आज अपने ट्वीट में कहा कि कुछ इलाकों में को-ऑपरेटिव बैंकों समेत कई बैंकों को लेकर अफवाहें चल रही हैं जिनकी वजह से खाताधारकों में घबराहट है. आरबीआई सामान्य जनता को इस बात का भरोसा दिलाना चाहता है कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित और स्थिर है और ऐसी किन्हीं भी अफवाहों के आधार पर लोगों को घबराने की बिलकुल जरूरत नहीं है.





दरअसल 9 दिन पहले आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिए थे और बैंक के खाताधारकों के रोजाना 1000 रुपये से ज्यादा की रकम निकालने पर रोक लगा दी थी. इसके साथ ही अब बैंक किसी ग्राहक को नया लोन जारी नहीं कर पाएगा. हालांकि इसके बाद खाताधारकों में भारी पैनिक होने के चलते आरबीआई ने कुछ राहत का एलान किया और अकाउंट होल्डर्स को 10,000 रुपये निकालने की इजाजत दे दी.



इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया और व्हाट्सएप और फेसबुक प्लेटफॉर्म पर इसको लेकर कई मैसेज सर्कुलेट होने लगे जिसके बाद लोगों में घबराहट बढ़ती गई. इसको लेकर हाल ही में 25 सितंबर को भी आरबीआई की ओर से संदेश जारी किया गया था और लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने के लिए कहा गया था. आरबीआई ने उस संदेश के दौरान साफ-साफ कहा है कि सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई कुछ कमर्शियल बैंकों को बंद करने जा रहा है जो कि पूरी तरह गलत हैं.


इसके अलावा 25 सितंबर को ही वित्त सचिव राजीव कुमार ने भी सामने आकर कहा कि किसी भी सरकारी बैंक को बंद करने का सवाल ही नहीं उठता है और वो विश्वास का प्रतीक हैं. इसकी बजाए सरकारी बैंकों को सरकार के जरिए और मजबूत किया जा रहा है, उनके लिए आर्थिक सुधार किए जा रहे हैं और उनमें पूंजी डाली जा रही है जिससे कि वो अपने ग्राहकों की बेहतर सेवा कर सकें.


ये भी पढ़ें
Jio का दीवाली धमाका ऑफरः 4जी फोन का दाम आधा किया, जानें कितने में खरीद सकते हैं

बैंकिंग शेयरों में कमजोरी से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी में 1% की गिरावट

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की बिक्री लगातार 11वें महीने गिरी, सितंबर में 27 फीसद की गिरावट

खुशखबरी: SBI ने खाते में न्यूनतम राशि की सीमा घटाई, फ्री ATM ट्रांजैक्शन की सीमा भी बढ़ाई गई

उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर: अब मोबाइल ऐप के जरिए कर सकेंगे खराब सामानों की शिकायत