Cryptocurrency News: आरबीआई क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने के पक्ष में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद को दी जानकारी
RBI On Cryptocurrency: आरबीआई ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी से देश के मॉनिटरी और वित्तीय स्थिरता को खतरा है. आरबीआई क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह बैन लगाने के पक्ष में है.
Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी ( Cryptocurrency) को देश में मान्यता नहीं मिली है. नवंबर 2021 में घोषणा के बावजूद सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर नकेल कसने के लिए संसद ( Parliament) में बिल ( Legislation) लेकर नहीं आ पाई है जबकि इस बीच संसद का दो, शीतकालीन ( Winter Session) और बजट सत्र ( Budget Session) पूरा हो चुका है और तीसरे मानसून सत्र ( Monsoon Sesssion) की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि इस सत्र में भी बिल लाने की कोई चर्चा नहीं है. ये जरुर है कि सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले मुनाफे पर 30 फीसदी टैक्स और ट्रेडिंग पर 1 फीसदी टीडीएस लगा चुकी है. इस बीच क्रिप्टोकरेंसी पर कानून बनाने को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संसद में बयान दिया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी को रेग्युलेशन ( Regulation) या प्रतिबंध ( Ban) लगाने के लिए कोई भी कानून अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के बाद ही प्रभावी हो सकेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को किसी देश की सीमा के भीतर बांधा नहीं जा सकता है. इसलिए इसके रेग्युलेटरी मध्यस्थता को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता होगी.
आरबीआई क्रिप्टो पर बैन के पक्ष में
लोकसभा में प्रश्नकाल में पूछे गए सवाल के पर लिखित में ये वित्त मंत्री का ये जवाब सामने आया है. वित्त मंत्री से सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार देश में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर बंदिश लगाने के लिए कानून बनाने पर विचार कर रही है? वित्त मंत्री से ये भी सवाल किया गया कि क्या आरबीआई (RBI) ने देश में क्रिप्टोकरेंसी को चलन पर नियत्रंण लगाने के लिए सरकार को कानून बनाने की सिफारिश की है. इस पर वित्त मंत्री ने सहमति जताते हुए कहा कि आरबीआई ने इस सेक्टर के कानून बनाने की सिफारिश की है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरबीआई ने चिंता जताते हुए कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से देश के मॉनिटरी और वित्तीय स्थिरता को खतरा है. वित्त मंत्री ने बताया कि आरबीआई क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह बैन लगाने के पक्ष में है.
अर्थव्यवस्था पर क्रिप्टोकरेंसी का नकारात्मक प्रभाव
वित्त मंत्री ने संसद को बताया कि आरबीआई ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्रिप्टोकरेंसी के नकारात्मक प्रभाव को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आरबीआई क्रिप्टोकरेंसी को करेंसी नहीं मानता क्योंकि किसी भी करेंसी को जारी करने का अधिकार देश के सेंट्रल बैंक या सरकार को है. और उस की सेंट्रल बैंक उस करेंसी को मान्या देती है. लेकिन क्रिप्टोकरेंसी का वैल्यू पूरी तरह अटकलों पर निर्भर है
Petrol Price Today: जल्द सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! जल्दी से चेक करें 1 लीटर तेल का क्या है भाव?