RBL Bank FD Rates: पिछले कुछ समय में ही भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने दो बार रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाएं हैं. इस बढ़ोतरी के बाद कर्ज महंगा हो गया है. इसका असर साफ पर्सनल लोन (Personal Loan), होम लोन (Home Loan), आटो लोन (Auto Loan), कार लोन (Car Loan) सभी तरह के लोग महंगे हो गए हैं. इसके साथ ही बैक ग्राहकों एफडी पर ज्यादा ब्याज दर (FD Rate of Interest) ऑफर कर रहे हैं. दूसरी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी अब आरबीएल बैंक (RBL Bank) यानी रत्नाकर बैंक लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. ग्राहकों को बड़ा लाभ देते हुए बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.


बैंक ने अपने 15 महीने की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. अब बैंक ग्राहकों को 6.65 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करेगा. इस नई ब्याज दर को 8 जून 2022 से ही लागू कर दिया गया है. आरबीएल बैंक (RBL Bank) की वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक बैंक अलग-अलग अवधि पर अलग-अलग तरह की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. हम आपको आरबीएल बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (RBL FD Rates) पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बताते हैं-


आरबीएल बैंक की 2 करोड़ रुपये की एफडी पर मिलता है इतना ब्याज दर-
7 से 14 दिन की एफडी-3.25%
15 से 45 दिन की एफडी-3.75%
46 से 90 दिनों की एफडी-4.00%
91 से 180 दिन की एफडी-4.50%
181 दिन से 240 दिन की एफडी-5%
241 दिन से 364 दिन की एफडी-5.25%
12 महीने से 14 महीने तक की एफडी-6.25%
15 महीने-6.65%
15 महीने 1 दिन से लेकर 24 महीने तक-6.25%
24 महीने से लेकर 36 महीने तक-6.50%
36 महीने से 60 महीने तक-6.30%
60 से 120 महीने तक-5.75%
टैक्स सेविंग एफडी पर-6.30%


कोटक महिंद्रा बैंक ने भी बढ़ाईं ब्याज दरें-
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों पर 15 आधार अंकों यानी 15 बेसिस पॉइंट तक का इजाफा कर दिया है. कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने एफडी पर ब्याज दरों में जो इजाफा किया है वो 10 जून 2022 यानी आज से लागू हो जाएंगी.


ये भी पढ़ें-


HDFC Hikes Home Loan Rate: HDFC का झटका, होम लोन पर 0.50% बढ़ाई ब्याज दरें, जानें कितनी बढ़ेगी EMI


WhatsApp UPI Payment: वॉट्सऐप के जरिए भी कर सकते हैं UPI Payment, क्या आपको है सारी जानकारी