RBL Bank FD Rates: देश कई बड़े बैंकों ने पिछले कुछ समय में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) में बढ़ोतरी की है. अब इस लिस्ट में एक और बैंक का नाम शामिल हो गया है. इस बैंक का नाम है आरबीएल बैंक (RBL Bank). आरबीएल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज (RBL FD Rates) दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दर 21 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी है.


बैंक ने 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसे में बैंक अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 20 साल की एफडी  पर 3.25% से लेकर 6.55% तक का ब्याज दर ऑफर करता है. अगर आप भी आरबीएल बैंक की एफडी स्कीम (FD Scheme) में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लेते हैं बैंक द्वारा ऑफर किए जाने वाले ब्याज दरों के बारे में-


2 करोड़ की एफडी पर मिल रहा ब्याज दर-



  • 7 से 14 दिन-3.25%

  • 15 से 45 दिन-3.75%

  • 46 से 90 दिन-4.00%

  • 91 से 180 दिन-4.50%

  • 181 से 240 दिन-5.00%

  • 241 से 364 दिन-5.25%

  • 12 महीने से 15 महीने तक-6.50%

  • 15 महीने-7.00%

  • 15 महीने से 24 महीने तक-6.50%

  • 24 महीने से 36 महीने तक-6.75%

  • 36 महीने से 60 महीने तक-6.55%

  • 60 से 120 महीने तक-5.75%

  • 120 से 240 महीने तक-5.75%

  • टैक्स सेविंग एफडी स्कीम-6.55%


सीनियर सिटीजन को मिलता है ज्यादा ब्याज-
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में छपी जानकारी के अनुसार बैंक सीनियर सिटीजन को आम नागरिकों के मुकाबले करीब 0.50% ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है, लेकिन यह ज्यादा ब्याज दर नॉन रेजिडेंट फिक्स्ड डिपॉजिट (Non Resident Fixed Deposit Scheme) स्कीम के लिए नहीं लागू होता है.


बैंक ने जारी पहले तिमाही के नतीजे-
हाल ही में आरबीएल बैंक ने वित्त वर्ष 2022-2023 के पहले तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. बैंक ने पहले तिमाही तो की जून 2022 को खत्म हुआ है इसमें करीब 201 करोड़ रुपये का प्रॉफिट (Q1FY22) कमाया है. बैंक को पिछली तिमाही में करीब 459 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. बैंक ने पिछले साल के मुकाबले इस साल ब्याज के जरिए 1,028 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह पिछले साल के मुकाबले 6 प्रतिशत ज्यादा है. 


ये भी पढ़ें-


Railway Update: ट्रेन से सफर करने वाले ध्यान दें! आज 121 ट्रेनों को किया गया रद्द, 12 ट्रेन डायवर्ट


Atal Pension: 4 करोड़ लोगों ने कराया रज‍िस्‍ट्रेशन, बुढ़ापे में हर महीने म‍िलेंगे 5000 रुपये, देखें कैसे