RBL Bank hikes Lending Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के 5 अगस्त के रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी के फैसले के बाद बैंक से कर्ज लेने वाले ग्राहकों पर ईएमआई (EMI) का बोझ बढ़ गया है. इस फैसला के बाद से ही लगातार अपने कर्ज की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसके साथ ही बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) में भी बढ़ोतरी कर रहे हैं. हाल ही देश के प्राइवेट सेक्टर के बैंक आरबीएल बैंक (RBL Bank Hikes MCLR Rates) ने अपने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (Marginal Cost Lending Rate) में बढ़ोतरी किया है. बैंक के इस फैसले के बाद से कस्टमर्स को अब ज्यादा ईएमआई देना होगा. बैंक नई MCLR रेट्स 22 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है.


कितना बढ़ा MCLR रेट?
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बैंक के बेंचमार्क रेट में कुल 1.2% की बढ़ोतरी हुई है. पहले यह 8.05% था जो अब बढ़कर 9.25% हो गया है. इसके साथ ही बैंक का ओवरनाइट पीरियड लोन अब 8.05% हो गया है. यह पहले 7.85%  था. इसके साथ ही एक महीने का एमसीएलआर 8.15% हो गया है. इससे पहले यह 7.95% प्रतिशत था. वहीं बैंक के तीन महीना का MCLR रेट 8.25% से बढ़कर 8.45% हो गया है. इसके साथ ही 6 महीने का MCLR रेट 8.65% से बढ़कर 8.85% हो गया है. वहीं एक साल के लोन का MCLR रेट 9.25% है. बता दें कि यह पहले 9.05% था.


MCLR बढ़ने से क्यों महंगा होगा कर्ज
आपको बता दें कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट में बढ़ोतरी के साथ ही कस्टमर्स पर कर्ज का बोझ ज्यादा बढ़ता है. इसके पीछे का कारण यह है कि बैंक MCLR रेट के मुताबिक ही अपनो लोन की ब्याज दरों को तय करते हैं. इसके आधार पर ही बैंक की ईएमआई तय होती है. रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बदलाव के साथ ही बैंकों के MCLR रेट में बदलाव होता है. इसके बाद ही यह तय होता है कि बैंक की ब्याज दरों में कितना बदलाव होगा और ग्राहकों को कितना ज्यादा ईएमआई देना होगा.


RBI ने बढ़ाया रेपो रेट
गौरतलब है कि देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए लगातार तीसरी बार रिजर्व बैंक ने अपने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. केंद्रीय बैंक का रेपो रेट फिलहाल 5.40% है. ऐसे में इसका सीधा असर कर्ज लेने वाले ग्राहकों पर पड़ा है. पिछले कुछ समय में कई कई बैंकों ने अपने कर्ज की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसमें स्टेट बैंक (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), केनरा बैंक (Canara Bank) आदि जैसे कई बैंक शामिल हैं. इसके साथ फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) और सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Bank Account) की ब्याज दरों में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


FD Rates Hike: इन दो सरकारी बैंकों ने अपने FD रेट्स में किया इजाफा! यहां जानें लेटेस्ट रेट्स


Railway Update: ट्रेन से सफर करने वाले यात्री ध्यान दें! आज रेलवे ने कुल 119 ट्रेनों को किया कैंसिल, 11 ट्रेनें डायवर्ट