RD for Senior Citizens: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से लगातार कई बैंकों में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposit Rates) , रिकरिंग डिपॉजिट्स रेट्स (Recurring Deposit Rates) और सेविंग खाते (Saving Account) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. इस कारण सीनियर सिटीजन को अधिक ब्याज दर का फायदा मिल रहा है. वैसे तो मार्केट में कई तरह की इंवेस्टमेंट स्कीम (Investment Scheme) हैं, लेकिन आज भी वरिष्ठ नागरिक अपने पैसे सेफ इन्वेस्टमेंट स्कीम निवेश करना पसंद करते हैं.
अगर आप अपने निवेश पर 8% तक का रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि तीन ऐसे बैंक के बारे में जानकारी दे रहे हैं तो सीनियर सिटीजन रिकरिंग डिपॉजिट पर 8% से ज्यादा का रिटर्न दे रहा है. आइए इन बैंकों पर मिलने वाले ब्याज दरों के बारे में जानते हैं-
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक रिकरिंग डिपॉजिट
रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने रिकरिंग डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बता दें कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) अपने ग्राहकों को 3 महीने से 10 साल तक की अवधि पर रिकरिंग डिपॉजिट की सुविधा देता है. बैंक 21 महीने से लेकर 24 महीने की एफडी पर 8% ब्याज दर ऑफर करता है. वहीं बैंक 24 से 36 महीने की एफडी पर 8.50% का ब्याज दर सीनियर सिटीजन को ऑफर करता है. ऐसे में आप इस स्कीम में निवेश करके मोटा फंड तैयार कर सकते हैं.
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक रिकरिंग डिपॉजिट
आपको बता दें कि जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) ने अपने आरडी की ब्याज दरों में 15 जून 2022 को बदलाव किया था.बैंक 12 से 24 महीने की आरडी पर 8.05% का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 24 से 36 महीने के आरडी पर 8.05% और 36 से 60 महीने की आरडी पर 8.15% का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक अपने ग्राहकों को 1 से 120 महीने तक की आरडी स्कीम ऑफर करता है. इस स्कीम में आप 100 के मल्टीपल में पैसे निवेश कर सकते हैं. वहीं आरडी की मैच्योरिटी से पहले पैसे निकाल लेते हैं तो आपको 0.5% का जुर्माना देना पड़ेगा.
नॉर्थ-ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक रिकरिंग डिपॉजिट
नॉर्थ-ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank) भी सीनियर सिटीजन को 8% से ज्यादा का रिटर्न अपने रिकरिंग डिपॉजिट्स पर ऑफर करता है. बैंक अपने कस्टमर्स को 3 महीने से लेकर 10 साल तक के रिकरिंग डिपॉजिट्स ऑफर करता है. आप 2 साल की आरडी स्कीम पर 8.00% का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. वहीं इसी टेन्योर में सामान्य नागरिकों को 7.50% का ब्याज दर ऑफर किया जाता है.
ये भी पढ़ें-