भारत में निवेशकों के लिए रियल एस्टेट और सोना सबसे पसंदीदा निवेश माध्यम बन कर उभरा है. संकट के इस दौर में निवेशक इन्हीं दोनों निवेश इंस्ट्रूमेंट पर अपना भरोसा जता रहे हैं. भले ही रियल एस्टेट सेक्टर में मंदी है लेकिन निवेशकों का यह सबसे पसंदीदा निवेश बना हुआ है.


35 फीसदी लोगों का पसंदीदा निवेश है रियल-एस्टेट 


हाउसिंग डॉटकॉम और नरेडको के सर्वे के मुताबिक 35 फीसदी लोग अब भी निवेश के लिए रियल एस्टेट सेक्टर को पसंद करते हैं. निवेशकों का दूसरा पसंददीदा निवेश सोना है. इसमें 28 फीसदी लोग पैसा लगाना चाहते हैं. एफडी में 22 फीसदी और शेयरों में 16 फीसदी लोग पैसा लगाना चाहते हैं. सर्वे में 59 फीसदी लोगों ने माना कि अगले छह महीनों में आर्थिक हालात सुधर जाएंगा या फिर मौजूदा स्तर पर बने रहेंगे. वहीं 53 फीसदी लोगों को भरोसा है कि अगले छह महीनों में आय दोबारा बढ़ने लगेगी.


सर्वे के मुताबिक लॉकडाउन और कोरोनावायरस संक्रमण के संकट की वजह से 50 फीसदी मकान खरीदार अभी किराये पर रह रहे हैं. उन्हें लगता है कि मकानों की कीमत अभी भी ज्यादा है. इसलिए फिलहाल मकान नहीं खरीदने वाले हैं. लेकिन हालात सुधरने पर वह फ्लैट खरीदने का विचार कर सकते हैं. सर्वे में कहा गया है कि शेयर बाजार में अभी काफी उठापटक है. ऐसे में निवेशक रियल एस्टेट और गोल्ड की ओर रुख कर सकते हैं.


कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर की वजह से दुनिया के कई देशों में शुरू हो रही आर्थिक गतिविधियों के फिर धीमा पड़ने का खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में निवेशकों का गोल्ड और सिल्वर की ओर रुझान बढ़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल के दिनों में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसकी वजह से भारत में सोने की कीमत बढ़ी है लेकिन इसके प्रति निवेशकों का रुझान सकारात्मक बना हुआ है. शेयर बाजार में उठापटक की वजह से भी गोल्ड में निवेश बढ़ा है.