रियल एस्टेट में आई तेजी, अप्रैल से जून के बीच 33 शहरों में 22 फीसदी तक बढ़े मकान के दाम: एनएचबी
देश में रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी आई है. एनएचबी के आंकड़ों के मुताबिक देश के 33 शहरों में मकान के दामों में 22 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की गई है. यह आकलन नए वित्त वर्ष के आधार पर किया गया है.
नई दिल्ली: देश के 33 शहरों में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान घरों के दाम 22 प्रतिशत तक बढ़े हैं. वहीं, 14 शहर ऐसे रहे हैं जहां मकानों के दाम में 13 प्रतिशत तक गिरावट आई है. तीन शहरों में दाम स्थिर रहे. नए आधार वर्ष के साथ राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के संशोधित आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
एनएचबी ने कहा कि निर्माणाधीन संपत्तियों में 39 शहरों में मकानों की कीमतों में 17 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ. आठ शहरों में दाम में आठ प्रतिशत तक की कमी आई जबकि तीन शहरों में कीमतें स्थिर रहीं. एनएचबी ने 2007 में मकानों के दाम में आने वाली वृद्धि और गिरावट का तिमाही आधार पर आकलन करने के लिए आवास मूल्य सूचकांक ‘एनएचबी रेजिडेक्स’ शुरू किया था.
अब एनएचबी ने इसके आधार वर्ष बदलकर 2017- 18 करते हुये प्रणाली को नया रूप दिया है. इसके साथ ही निर्माणार्धीन संपत्तियों के लिये अलग सूचकांक जारी किया है. इस नये सूचकांक में 50 शहरों के दो तरह के आवास मूल्यों को शामिल किया जाता है. एक तैयार आवासों के मूल्य का सूचकांक और दूसरे निर्माणाधीन संपत्तियों के मूल्य से जुड़ा सूचकांक. ये 50 शहर देश के 21 राज्यों में से हैं.
यह भी पढ़ें-
राफेल डील: मोदी सरकार को SC से बड़ी राहत, कोर्ट का जांच से इनकार, कहा - डील की प्रक्रिया में कोई कमी नहीं शादी से पहले साथ रहने वाले सहमति से संबंध बनाते हैं तो यह बलात्कार नहीं: सुप्रीम कोर्ट