Real Estate: हाउसिंग सेक्टर के लिए शानदार साबित हो रहा यह साल! देश के 7 बड़े शहरों में मकानों की हुई रिकॉर्ड बिक्री
Real Estate Sector: इस मामले पर जानकारी देते हुए रियल एस्टेट कंसल्टेंट कंपनी एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि हाउसिंग सेक्टर के लिए साल 2022 एक ऐतिहासिक साल साबित होगा.
Housing Sector Sales in 2022: साल 2020 और 2021 में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate) में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. दो सालों के बाद साल 2022 हाउसिंग सेक्टर (Housing Sector) के लिए बहुत अच्छा साबित हो रहा है. इस साल देश के 7 बड़े शहरों में मकानों की जबरदस्त बिक्री हुई है. इससे पहले इस तरह की बिक्री साल 2014 में दर्ज की गई थी. इन साल शहरों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे शहरों का नाम शामिल है. देश भर में हाउसिंग सेक्टर में आई तेजी पर रियल एस्टेट कंसल्टेंट एनारॉक (Real Estate Sector ANAROCK Group) ने एक रिपोर्ट जारी किया है.
7 शहरों में बढ़ी मकान की मांग
इस रिपोर्ट के अनुसार देश के इन 7 बड़े शहरों में कुल मिलाकर 3,42,980 मकानों की सेल हुई है. इसके साथ ही बताया जा रहा कि यह संख्या 3.60 लाख तक पहुंच सकती है. इसके साथ ही जनवरी से लेकर सितंबर तक कुल 2.72 लाख घरों की बिक्री हुई है जो कोरोना से पहले साल 2019 की तुलना में ज्यादा है. साल 2019 में 2.61 लाख घरों की सेल हुई थी. ऐसे में ताजा आंकड़ों में यह रिकॉर्ड टूट चुका है. ऐसे में यह आंकड़ा 3.60 लाख तक पहुंचने संभावना है. यह आकड़ा इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि इस साल होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. यह 6.5% से बढ़कर 8.5% तक पहुंच चुका है. इसके बाद भी घर खरीदने वालों की उत्साह में कमी नहीं देखी जा रही है.
त्योहारी सीजन में और आएगी तेजी
इस मामले पर जानकारी देते हुए रियल एस्टेट कंसल्टेंट एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि हाउसिंग सेक्टर के लिए साल 2022 एक ऐतिहासिक साल साबित होगा. ताजा आंकड़ों के मुताबिक यह साल पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला साबित होगा. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि त्योहारी सीजन में होम बायर्स (Home Buyers) की संख्या में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों के मन में अपने घर की भावना पैदा हुई है. ऐसे में लोग बढ़ती ब्याज दरों के बावजूद भी घर लेने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में घरों की कीमतों में कम से कम 10% का इजाफा होगा.
इन शहरों में बिके सबसे ज्यादा घर
साल 2022 के आंकड़ों की बात करें तो जनवरी से लेकर सितंबर के महीने तक सबसे ज्यादा मकान मुंबई शहर में बिके हैं. वहीं इस लिस्ट में दिल्ली-एनसीआर का नाम दूसरे पायदान पर है. दोनों शहरों को मिलाकर कुल 1.30 लाख मकान बिके हैं. ऐसे में कुल 7 शहरों में से इन दो शहरों का शेयर 48% का है. इसके बाद आईटी सिटी हैदराबाद और बेंगलुरु में कुल बचे 52% में से 48% मकान बिके हैं. वहीं इसके बाद चेन्नई, कोलकता और पुणे जैसे शहरों का नंबर आता है.
ये भी पढ़ें-
EPFO: नौकरी बदलने के बाद PF खाते को करना है ट्रांसफर! इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो