Realme India CEO: चाइना की बड़ी स्मार्टफोन कंपनी Realme को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. भारतीय मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी कब्जा करने वाली कंपनी Realme इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ (Realme India CEO Madhav Sheth Quits) ने 5 साल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. देश में स्मार्टफोन मार्केट में रियलमी को बड़े ब्रांड के रूप में स्थापित करने में माधव सेठ की बड़ी भूमिका रही है. ऐसे में उनके इस्तीफे से कंपनी को बड़ा झटका लगा है.


माधव सेठ ने ट्विटर पर दी इस्तीफे की जानकारी-


अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने एक लंबे-चौड़े पोस्ट में अपने इस्तीफे के बारे में जानकारी दी है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि गुडवाय कहना हमेशा मुश्किल ही होता है, लेकिन दुनिया बहुत छोटी है और हम कहीं न कहीं फिर मिलेंगे. उन्होंने लिखा कि रियलमी (Realme) में पांच साल देने के बाद अब वक्त है कि मैं नए सफर की शुरुआत करू. रियलमी मेरी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. ऑर्गेनाइजेशन से पहले ये ब्रांड मेरे बहुत बड़ा है. इस ब्रांड ने मुझे कई शानदार और न भूलने वाले पल दिए हैं.






कंपनी के इन उपलब्धियों के बारे में बात की


माधव सेठ ने कहा कि हमारे लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि हमने पहली बार स्मार्टफोन को एक यूनिवर्सिटी में लॉन्च किया था. इसके साथ ही रियलमी 50 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट्स को सबसे तेजी से बेचने वाली कंपनी बन गई थी. इसके साथ ही रियलमी एक समय पर देश में स्मार्टफोन मार्केट की दूसरी सबसे बड़ी बन गई थी. इस कंपनी ने देश में क्वालिटी स्मार्टफोन बनाया है. इस स्मार्टफोन ने देश में मेक इन इंडिया (Make In India) के मकसद को पूरा किया है. इस स्मार्टफोन कंपनी ने 5जी स्मार्टफोन बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा की मैं अपने फैंस, टीमों, पार्टनर और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिसने पिछले पांच सालों में मेरा साथ दिया है. रियलमी में पांच साल सेवा देने के बाद मैं नई सफर की शुरुआत करने जा रहा हूं.


कहां ज्वाइन करेंगे माधव


रियलमी के सीईओ पद से इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि माधव अब कहां ज्वाइन करेंगे. हालांकि इस मामले पर अभी तक किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि माधव सेठ स्मार्टफोन कंपनी Honor को ज्वाइन कर सकते हैं. कुछ दिन पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया था कि कंपनी भारतीय मार्केट से एग्जिट ले सकती है, मगर कंपनी के प्रवक्ता ने इस खबरों का खंडन किया था.


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Update: फ्री में आधार अपडेट करने का है आज आखिरी मौका, जानें कैसे उठाएं लाभ