(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India Inc. ने कहा- नए कृषि सुधारों से किसानों की बाजार में पहुंच बढ़ेगी और उनकी आय बढ़ेगी
देशभर में किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. वे सरकार से इन कानूनों को वापस लेने के लिए अड़े हुए हैं, वहीं सरकार उन्हें इन कानूनों के फायदे बता रही है.
मुंबईः देशभर में किसान नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, वहीं इंडिया इंक (India Inc.) के लीडर्स का मानना है कि हालिया कृषि सुधार सरकार द्वारा उठाए गए समन्वित और व्यापक पहलों का एक बड़ा हिस्सा हैं. नए कानून फसलों की कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करेंगे. साथ ही किसानों के लिए बाजार में पहुंच बढ़ाकर आय के ज्यादा अवसर दिलाएंगे. उद्योग मंडल सीआईआई (CII) का मानना है कि कृषि विपणन सुधार (Agriculture Marketing reforms) वास्तव में कृषि के लिए एक नया युग है और इसमें कई दीर्घकालिक सुधार एजेंडों का ध्यान रखा गया है.
कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ और सीआईआई के प्रेसिडेंट उदय कोटक ने कहा, “समय की आवश्यकता को देखते हुए प्रगतिशील कृषि विपणन सुधारों का उद्देश्य ‘एक राष्ट्र, एक बाजार’ के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. यह किसानों की बाजारों में बेहतर पहुंच देगा, प्राथमिक प्रसंस्करण बुनियादी ढांचे के निर्माण को उत्प्रेरित करेगा, प्रौद्योगिकी तक पहुंच में सुधार करेगा और सबसे जरूरी किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगा."
टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर टी. वी. नरेंद्रन के अनुसार किसानों के चल रहे आंदोलन से वस्तुओं और श्रम की आवाजाही में व्यवधान हो रहा है. सीआईआई के नामित प्रेसिडेंट नरेंद्रन ने कहा, "हमारे सदस्य देख रहे हैं कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के ट्रांजिट टाइम में 50% तक की बढ़ोतरी होती है. इससे लॉजिस्टिक्स लागत भी बढ़ेगी. दिल्ली के आसपास के औद्योगिक इलाकों में कई कंपनियां श्रम की कमी का सामना कर रही हैं, क्योंकि लोग पड़ोसी शहरों से प्रोडक्शन फैसिलिटी तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते हैं. इन व्यवधानों से ग्रीन शूट्स (green shoots) पर प्रभाव पड़ सकता है, जिसे हम कोविड के बाद से देख रहे थे.” इंडिया इंक का मानना है कि ये सुधार बाजार और निवेश-आधारित कृषि विकास और किसानों के लिए आय के अवसरों में वृद्धि के लिए सही व सक्षम वातावरण बनाएंगे.
आईटीसी चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव पुरी, जो सीआईआई नेशनल काउंसिल और एग्रीकल्चर के भी चेयरमैन हैं, उनका कहना है कि, "दूरदर्शी सुधारों से कृषि क्षेत्र में उत्पादकता में सुधार, बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने, एकत्रीकरण को सक्षम बनाने और बाजार पहुंच में सुधार के साथ परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा. नीतिगत घोषणाएं भी आईटीसी को लाखों किसानों के साथ अपने गहरे जुड़ाव पर आगे बढ़ने में सक्षम बनाएंगी. आईटीसी किसान प्रशिक्षण को बढ़ाने के लिए अपने ई-चौपाल पारिस्थितिकी तंत्र, उत्पादकता और अतिरिक्त बाजार संबंधों को बढ़ाकर एफपीओ का समर्थन करने के लिए डिजिटल और जलवायु-स्मार्ट प्रौद्योगिकियों और सार्वजनिक-निजी-लोगों की भागीदारी को अपनाकर किसानों के साथ जुड़ रहा है. इससे प्रतिस्पर्धी कृषि श्रृंखलाओं के निर्माण से वैल्यू एडेड प्रोडक्ट का निर्यात करने में भी मदद मिलेगी."
इंडिया इंक के अनुसार सुधारों से उत्पादकता में वृद्धि और रिटर्न में सुधार के सात किसानों को विस्तार सेवाओं में निवेश करने के लिए काफी प्रोत्साहन मिलेगा. डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन और सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर अजय एस श्रीराम ने कहा, “निजी क्षेत्र की पहलों में स्थिरता को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाता है. उत्तर प्रदेश के 2 जिलों में चार इकाइयों में लगभग 1.5 लाख हेक्टेयर गन्ने के क्षेत्र को कवर करने वाला हमारा सतत गन्ना उत्पादन कार्यक्रम उत्पादकता बढ़ाने और कचरा संरक्षण और टपक सिंचाई आदि जैसी सर्वोत्तम प्रथाओं के माध्यम से जल संरक्षण पर केंद्रित है. इसका उद्देश्य उत्पादकता बढ़ाना और खेती की लागत को कम करना है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी. हालिया सुधार किसानों और मूल्य श्रृंखला के प्रतिभागियों के बीच गहरे और दीर्घकालिक जुड़ाव को सक्षम बनाएंगे, ताकि भारतीय कृषि को स्थायी आधार पर अधिक प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके.”
नेस्ले इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन का मानना है कि नए सुधार प्रक्रिया खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग) क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ-साथ सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को मजबूत करने और बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्र का अभिन्न अंग होंगे. सीआईआई की नेशनल कमिटी के चेयरमैन नारायणन ने कहा, "इन पार्टनरशिप के कारण हम अपव्यय में कमी, उत्पादकता में सुधार के लिए निवेश में वृद्धि और उत्पादकता में सुधार के साथ-साथ फ़सल कटाई के बाद के बुनियादी ढांचे का निर्माण करेंगे," ये सुधार किसानों और खरीदारों के बीच सहयोग के लिए अवसर पैदा करेंगे. ये खाद्य प्रोसेसर और खुदरा विक्रेताओं को पूर्व-रोपण से कटाई के बाद के चरण तक इन मॉडलों को और अधिक स्केल करने के अवसर पैदा करेंगे.
रसना प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पिरुज खंबट्टा ने कहा, "उन्नत सोर्सिंग अवसरों के साथ प्राथमिक प्रसंस्करण अवसरों को उत्पादन समूहों के करीब बनाया जाएगा. इस प्रकार पूरी आपूर्ति श्रृंखला को और अधिक कुशल और एकीकृत प्रणाली में पुन: पेश करने में मदद मिलेगी. इससे किसानों की आय को कम से कम संभव तरीके से दोगुना करने में मदद मिलेगी."