SIP Investment: जून महीने में शेयर बाजार ( Stock Market) में जब विदेशी निवेशक ( Foreign Investors) बिकवाली कर रहे थे तो भारतीय बाजार पर घरेलू निवेशकों ( Domestic Investors) का भरोसा और भी मजबूत होता चला गया. इसका सबूत है जून, 2022 में म्यूचुअल फंड के नए SIP अकाउंट का डाटा जो ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. जून, 2022 में निवेशकों ने 18 लाख नए म्यूचुअल फंड के SIP अकाउंट खुलवाये हैं. एसोसिएशन फॉर म्यूचुअल फंड (AMFI) द्वारा जारी किए गए डाटा में ये बात सामने आई है.
जून में खुले 18 लाख नए SIP अकाउंट
जून, 2022 में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर्स बेच डाले और अपना निवेश निकाल लिया. लेकिन घरेलू रिटेल निवेशकों ने इस दौरान अपने निवेश को बढ़ा दिया जिसने भारतीय बाजारों को गिरने से थामे रखा. जून महीने में म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए 17.92 लाख नए SIP अकाउंट रजिस्टर हुए हैं. मई, 2022 में कुल 5.48 करोड़ SIP अकाउंट हुआ करते थे जिसकी संख्या जून, 2022 में बढ़कर 5.54 करोड़ पर जा पहुंची है. जून 2022 तक SIP AUM( Asset Under Management) 5.51 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. एसोसिएशन फॉर म्यूचुअल फंड (AMFI) के डाटा के मुताबिक लगातार दूसरे महीने 12,000 करोड़ रुपये का निवेश SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए आया है.
रिटेल निवेशकों का भरोसा बढ़ा
एसोसिएशन फॉर म्यूचुअल फंड (AMFI) के सीईओ एन एस वेंकटेश के मुताबिक ब्याज दरों में बढ़ोतरी, डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, मॉनसून में देरी और बढ़ती महंगाई के बावजूद निवेशकों का भरोसा डगमगाया नहीं है और SIP के जरिए निवेश करने पर भरोसा बढ़ा है. 30 जून, 2022 तक रिटेल फोलियो की संख्या 10.72 करोड़ पर जा पहुंचा है जो 26 फीसदी उसके पहले वर्ष के मुकाबले बढ़ा है. बीते 12 महीनों में 2.22 करोड़ नए फोलियो संख्या बढ़ा है.
ये भी पढ़ें
ITR फाइल करते वक्त ये जानकारियां जरूर करें दर्ज, नहीं तो आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस