Layoffs: टेक कंपनियों के बाद अब रेड क्रॉस में भी पड़ी छंटनी की मार! 1500 कर्मचारियों पर लटकी तलवार
Red Cross Layoffs: रेड क्रॉस ने अगले साल तक अपने 1500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. आइए जानते इस फैसले के पीछे का कारण.
Layoffs in Red Cross: देशव्यापी आर्थिक मंदी के कारण कई बड़ी टेक कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी (Layoffs 2023) की है. टेक के बाद अब इस छंटनी का असर बाकी क्षेत्रों पर दिख रहा है. आपात स्थिति में मदद करने वाली संस्था रेड क्रॉस (Red Cross) ने बड़े पैमाने पर छंटनी करने का फैसला किया है. रेड क्रॉस ने घोषणा की कि वह अगले साल तक कुल 1500 कर्मचारियों की छंटनी (Red Cross to Layoffs Employees) करने वाला है.
संस्था ने यह कदम फंडिंग की कमी के कारण उठाया. अपने आधिकारिक बयान में रेड क्रॉस (Red Cross Layoffs) ने कहा कि पिछले कुछ समय से मानवीय मदद के लिए मिलने वाली फंडिंग में भारी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में संस्थान को अपने खर्च में करोड़ों की कटौती करने के लिए अगले साल तक 1500 कर्मचारी की छंटनी का फैसला लेना पड़ा.
फंडिंग की कमी से जूझ रहा रेड क्रॉस
साथ ही रेड क्रॉस ने यह भी घोषणा की कि छंटनी के इस फैसले को 30 मार्च को हुई बोर्ड मीटिंग में ही हरी झंडी मिल चुकी है. ऐसे में इस फैसले के बाद रेड क्रॉस दुनियाभर में 350 जगहों में से 20 जगहों पर अपने काम को बंद करने का फैसला किया है. ऐसे में इस सभी प्रोग्राम को किसी और संस्थान द्वारा टेकओवर भी किया जा सकता है. साथ ही रेड क्रॉस से अपने कुछ प्रोग्राम को कुछ समय के लिए बंद करने का भी फैसला किया है.
रेड क्रॉस इन सभी फैसलों के जरिए अपनी फंडिंग को बचाने की कोशिश कर रहा है. ध्यान देने वाली ये है कि वैश्विक मंदी के कारण रेड क्रॉस जैसी संस्थानों को इस बार कम फंडिंग मिली है. इस कारण यह पैसों की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में इस सभी कदमों से यह अपने खर्चों में कटौती करना चाहते हैं. रेड क्रॉस एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय संस्था है तो युद्ध या आपदा ग्रस्त इलाकों में लोगों को मानवीय मदद पहुंचाती है.
अमेजन ने एक बार फिर की छंटनी
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के एक बार फिर छंटनी करने का फैसला किया है. अमेजन ने कुल 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इस छंटनी का असर कंपनी के गेमिंग डिवीजनों के कर्मचारियों पर पड़ने वाला है. इसमें प्राइम गेमिंग, गेम ग्रोथ और अमेजन गेम्स का नाम भी शामिल है. अमेजन ने प्रभावित कर्मचारियों को इस छंटनी की सूचना दे दी है और उन्हें सैलरी, हेल्थ बेनिफिट्स और नई जॉब के लिए पेड टाइम दिया जाएगा. बता दें कि अमेजन के अलावा कई बड़ी टेक कंपनियां जैसे गूगल, माइक्रोस्फॉट, ट्विटर मेटा आदि ने कर्मचारियों की कई दौर की छंटनी की है.
ये भी पढ़ें-