(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fridge: फ्रिज खरीदना है तो जल्दी करें क्योंकि बढ़ने वाली हैं कीमतें, जानें कितने महंगे होंगे रेफ्रिजरेटर
Fridge Rates: फ्रिज खरीदने वालों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि एक नए नियम के बाद इसके दाम में इजाफा होना पक्का है.
Fridge Rates: अगर आप भी रेफ्रिजरेटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस काम को जल्द ही पूरा कर लें क्योंकि फ्रिज के दामों में 5 फीसदी तक का इजाफा होने के पूरे आसार हैं. बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो या ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) की तरफ से अप्लायंसेज को दिये जाने 'स्टार रेटिंग' के बदले हुए नियम एक जनवरी से लागू होने से रेफ्रिजरेटर के दाम पांच फीसदी तक बढ़ सकते हैं.
कंपनियों ने दी जानकारी- 2-5 फीसदी तक बढ़ सकते हैं फ्रिज के दाम
गोदरेज अप्लाइंसेस, हायर और पैनासॉनिक जैसे मैन्यूफैक्चरर्स के मुताबिक नए नियमों को लागू करने पर अलग-अलग मॉडल के बेस पर कंज्यूमर्स पर दो से पांच फीसदी तक का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है.
स्टार लेबलिंग के नए नियम लागू
बीईई एप्लायंसेज की एफिशिएंसी के आधार पर स्टार रेटिंग देता है. अप्लायंसेज पर एक से पांच तक लगने वाले ये स्टार बताते हैं कि संबंधित उत्पाद बिजली खपत के लिहाज से कितना एफिशिएंट है. लेबलिंग प्रक्रिया को भी सख्त किया गया है. नए नियमों के तहत फ्रॉस्ट फ्री मॉडल में फ्रीजर और रेफ्रिजरेटर प्रॉविजनिंग यूनिट्स (भंडारण वाले हिस्से) के लिए अलग से 'स्टार लेबलिंग' करना अनिवार्य किया गया है.
गोदरेज अप्लाइंसेस का क्या है कहना
गोदरेज अप्लाइंसेस के व्यापार प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा, ''स्टार रेटिंग के तहत अब हमें दोनों के लिए लैबलिंग घोषित करनी होगी. यह एक नया बदलाव है.'' कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में उन्होंने कहा, ''एनर्जी एफिशिएंसी को सख्त करने पर लागत कुछ तो बढ़ती ही है. दाम दो से तीन फीसदी तक बढ़ सकते हैं और यह अलग-अलग मॉडल और स्टार रेटिंग पर निर्भर करता है.''
ग्राहक को फ्रिज खरीदने में सही फैसला लेने में मदद होगी
हाल की स्टार लेबलिंग में जो एक और बदलाव है वह है रेफ्रिजरेट यूनिट की ग्रॉस क्षमता के बजाए नेट क्षमता की घोषणा करना. नेट क्षमता उपयोग में आने वाली क्षमता को कहते हैं जबकि ग्रॉस कैपिसिटी का मतलब होता है कि रेफ्रिजरेटर में कितना लिक्विड भरा जा सकता है. नंदी ने कहा, ''उदारहण के लिए, दरवाजे और शेल्फ के बीच में जो जगह होती है उसका उपयोग नहीं किया जा सकता इसलिए इसे नहीं गिना जाना चाहिए.'' इससे ग्राहक को रेफ्रिजरेटर खरीदते वक्त सही फैसला लेने में मदद मिलेगी क्योंकि उन्हें पता चल पाएगा कि सामान रखने के लिए वास्तव में उन्हें कितनी जगह मिलेगी.
हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट का क्या है कहना
हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश एनएस ने कहा कि बीईई के संशोधित नियमों के बाद कुछ के कंप्रेसर फिर से लगाने या बदलने पड़ेंगे. निश्चित ही दाम दो से चार फीसदी बढ़ सकते हैं और इसका भार ग्राहकों पर आएगा. पैनासॉनिक मार्केटिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक फुमियासू फुजीमोरी ने कहा कि बीईई के संशोधित नियमों के प्रभाव में आने पर रेफ्रिजरेटर के दाम पांच फीसदी तक बढ़ सकते हैं. बढ़ी हुई कॉस्ट का ज्यादातर हिस्सा हम स्वयं लेने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें
Gold Rate: सोना दो साल के उच्च स्तर पर आया, चांदी के दाम करीब 1200 रुपये चढ़कर 70,700 के पार