e-Shram Card: ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के समय कर रहे हैं दिक्कतों का सामना, इस तरह करें अपनी परेशानी दूर
e-Shram Portal: आपको बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 24 करोड़ मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन (e-shram card Registration) कराया है. सरकार का यह लक्ष्य है कि देश के 38 करोड़ लोग इस योजना से जुड़े.
e-Shram Card Registration: हमारे देश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग है जो असंगठित क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. यह लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. कोरोना महामारी के बाद उसकी आर्थिक स्थिति में और ज्यादा गिरावट आई है. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए लगातार कदम उठा रही है और उन्हें आर्थिक मदद देने की कोशिश कर रही है. ऐसी एक स्कीम सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसका नाम है ई-श्रम योजना (e-shram card yojana). ई-श्रम योजना के द्वारा सरकार असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) से जुड़े कामगारों को आर्थिक मदद (Financial Help) देती है. सरकार ने ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत 26 अगस्त, 2021 को की है.
आपको बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 24 करोड़ मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन (e-shram card Registration) कराया है. सरकार का यह लक्ष्य है कि देश के 38 करोड़ लोग इस योजना से जुड़े. लेकिन, कई बार इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते वक्त की तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी सरकार कि इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं लेकिन, रजिस्ट्रेशन करते समय परेशानी का सामना कर रहे हैं तो हमारे द्वारा बताए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
रजिस्ट्रेशन करते वक्त हो रही परेशानी को दूर करने के लिए यहां कॉल करें-
गौरतलब है कि ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करते वक्त अगर आपको किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप इसके लिए ई-श्रम हेल्प डेस्क से मदद प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आप टोल फ्री नंबर कॉल (Toll Free Number of e-shram Card) करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस हेल्प डेस्क को हिन्दी के अलावा 8 और क्षेत्रीय भाषाओं में भी शुरू किया गया है. आप यहां कॉल करके रजिस्ट्रेशन में हो रही परेशानी को दूर कर सकते हैं.
ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स-
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
बैंक अकाउंट का पासबुक (Bank Passbook)
मोबाइल नंबर (Mobile Number)
पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
ऐसे कर सकते हैं आवेदन-
अगर आप ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना पड़ता है, और फिर आप यहां से अपना कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र, सीएससी या डाकघर में जाकर इस कार्ड के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।
इस तरह ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन-
-ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन के लिए आप ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर क्लिक करें.
-इसके बाद Register on e-SHRAM के लिंक पर क्लिक करें.
-फिर आप Registered Mobile नंबर को पोर्टल पर दर्ज करें.
-फिर आप Captcha दर्ज करें.
-इसके बाद OTP दर्ज करें.
-फिर सारे डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करें और इसके बाद Registration को पूरा करें.
ये भी पढ़ें-