International Flights Update: आज आधी रात से इंटरनेशनल रेग्युलर फ्लाइट्स शुरू, इंटरनेशनल ट्रैवल डिमांड में जबरदस्त उछाल आने के आसार
International Flights Resumes: दो सालों के बाद शनिवार आधी रात 12 बजे के बाद से रेग्युलर इंटरनेशनल पैंसेंजर फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है.
International Flights Resumes: इस गर्मी के मौसम में विदेश घुमने जाने वाले हवाई यात्रियों ( Air Passengers ) के लिये खुशखबरी है. दो सालों के बाद शनिवार आधी रात 12 बजे के बाद से रेग्युलर इंटरनेशनल पैंसेंजर फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है. 8 मार्च को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 27 मार्च से रेग्युलर इंटरनेशनल ट्रैलविंग ( International Travelling) की इजाजत दे दी है.
एयरलाइंस को बड़ी राहत
रेग्युलर इंटरनेशनल पैंसेंजर फ्लाइट सेवा शुरू होने से सबसे बड़ी राहत एयरलाइंस कंपनियों को मिलने वाली है. माना जा रहा है कि इसी के साथ देश में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक बाहर आ सकेंगे. जिससे घरेलू ट्रैवल टूरिज्म इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा. महामारी के चलते लॉकडाउन में घरों में रहने के बाद लोगों में यात्रा करने की जिज्ञासा बढ़ी है. एयरलाइंस के मुताबिक सरकार के इस ऐलान के बाद बुकिंग में तेजी आई है. स्विजरलैंड, फ्रांस, स्पेन, यूके के अलावा अबु धाबी, दुबई, मालद्वीप के लिए यात्रा की मांग बढ़ी है.
महंगे हवाई ईंधन से मजा किरकिरा
यूक्रेन रूस के बीच युद्ध के चलते कच्चे तेल के दामों में रिकॉड उछाल आया है जिसके चलते हवाई ईंधन के दाम एतिहासिक स्तरों पर जा पहुंचा है. तेल कंपनियों ने बीते तीन महीनों में हवाई ईंधन के दाम 50 फीसदी तक बढ़ा दिए है. जिसके चलते हवाई किराया महंगा हो गया है. इसलिए विदेश जाने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा है.
15 दिसंबर 2021 से शुरू होनी था सेवा
इससे पहले सरकार ने 15 दिसंबर 2021 से 14 देशों को छोड़कर बाकी देशों के लिये रेग्युलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेशन की शुरुआत करने जा रही थी. लेकिन कोरोना वायरस के तीसरे वैरिएँट ओमिक्रोन के दस्तक देने के बाद सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेशन शुरू करने के फैसले को वापस ले लिया. आपको बता दें इन 14 देशों में से कई देशों के साथ एयर बबल एग्रीमेंट के तहत फ्लाइट सेवा जारी है.
मार्च 2020 से लगी है रोक
भारत ने कोरोना महामारी के मार्च 2020 में दस्तक देने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर रोक लगा दी थी. हालांकि बाद में वंदे भारत फ्लाइट्स और बबल एग्रीमेंट के जरिये फ्लाइटस सेवा शुरू की गई. इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ही तरह घरेलू फ्लाइट्स भी लॉकडाउन के दौरान सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि दो महीने के ब्रेक के बाद मई 2020 में सीमित क्षमता के साथ डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेशन शुरू किए गए थे.
ये भी पढ़ें