Rekha Jhunjhunwala: 2 शेयरों से रेखा झुनझुनवाला ने सिर्फ 15 मिनट में कमा लिए 400 करोड़ रुपये, जानें कौन से स्टॉक्स हैं ये
Rekha Jhunjhunwala Networth Increased: दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में केवल 15 मिनट में 400 करोड़ रुपये का उछाल देखा गया. ऐसा कमाल केवल 2 शेयरों की बदौलत हो गया. जानें
Rekha Jhunjhunwala: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के आज 2 शेयरों ने शानदार कमाई कराई है और ये आंकड़ा 400 करोड़ रुपये का है. आज शेयर बाजार की शुरुआत में ही टाटा मोटर्स और टाइटन के शेयरों ने जबरदस्त उछाल दिखाया. शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होते ही 15 मिनट के भीतर टाइटन का शेयर प्राइस 2,598.70 रुपये प्रति शेयर पर आ गया और इसमें इसके आखिरी क्लोज लेवल 2,548.45 से 50.25 रुपये प्रति शेयर का फायदा NSE पर मिल रहा था.
इसी तरह टाटा मोटर्स का शेयर अच्छी बढ़त पर खुला और शुरुआत होते ही 5 फीसदी की उछाल के बाद ये दिन के ट्रेड में 10 फीसदी तक उछल गया. इसमें आज 470.40 रुपये प्रति शेयर के लेवल शुरुआती 15 मिनट में ही देखे जा चुके थे. इस तरह शुरुआती कारोबार में ही टाटा मोटर्स का शेयर 32.75 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा दे रहा था.
इस तरह इन दो शेयरों ने रेखा झुनझुनवाला को बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर ही 400 करोड़ रुपये कमाकर दिए हैं. इस असाधारण मुनाफे का गणित आप यहां समझ सकते है.
टाइटन के शेयर से कमाए 230 करोड़ रुपये
रेखा झुनझुनवाला के पास अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान टाइटन कंपनी के 4,58,95,970 शेयर थे और शेयर के शुरुआती 15 मिनट में ही हर शेयर पर 50.25 रुपये का मुनाफा हो रहा था. रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी की कुल पेड अप कंपनी का 5.17 फीसदी हिस्सा है और आज की उछाल के बाद इन्हें कुल 230 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. देखें- (50.25 x 4,58,95,970 = 230 करोड़ रुपये)
टाटा मोटर्स के शेयरों से कमाए गए 170 करोड़ रुपये
टाटा मोटर्स लिमिटेड के वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के कुल 5,22,56,000 शेयर्स हैं. ये कंपनी की 1.57 फीसदी हिस्सेदारी है और इस हिसाब से आज उन्हें 170 करोड़ रुपये का फायदा मिला है. इसे समझकर देखें तो आज सुबह कारोबार खुलने के 15 मिनट के भीतर 32.75 रुपये प्रति शेयर का फायदा टाटा मोटर्स पर मिल रहा था. इस हिसाब से रेखा झुनझुनवाला को (32.75 x 5,22,56,000 = 270 करोड़ रुपये).
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोना और चांदी आज हुए खूब सस्ते, जानें गोल्ड-सिल्वर खरीदने पर बचेंगे कितने रुपये