Rekha Jhunjhunwala: रेखा झुनझुनवाला को डिविडेंड से भी बंपर कमाई, इतने कम वक्त में हासिल कर लिए 224 करोड़ रुपये
Rekha Jhunjhunwala Dividend Income: शेयर बाजार की इस दिग्गज इंवेस्टर का कुल पोर्टफोलियो करीब 38 हजार करोड़ रुपये का होने का अनुमान है जिस पर उन्होंने 224 करोड़ रुपये का डिविडेंड हासिल किया है.
Rekha Jhunjhunwala Dividend Income: भारतीय शेयर बाजार के 'बिग बुल' माने जाने वाले दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला को केवल डिविडेंड से इतनी कमाई हो रही है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 के दौरान रेखा झुनझुनवाला ने कुल 224 करोड़ रुपये की डिविडेंड इनकम हासिल की है. इस दिग्गज इंवेस्टर का कुल पोर्टफोलियो करीब 37,831 करोड़ रुपये का होने का अनुमान है जिस पर उन्होंने 224 करोड़ रुपये का लाभांश पाया है.
किन-किन कंपनियों से हासिल की डिविडेंड इनकम
टाइटन से 52.23 करोड़ रुपये का डिविडेंड
केनरा बैंक से 42.37 करोड़ रुपये का डिविडेंड
वैलोर एस्टेट से 27.50 करोड़ रुपये का डिविडेंड
एनसीसी से 17.24 करोड़ रुपये का डिविडेंड
टाटा मोटर्स से 12.84 करोड़ रुपये का डिविडेंड
स्त्रोत- (इकनॉमिक टाइम्स)
स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कई बड़ी कंपनियों में हिस्सा
कुल मिलाकर रेखा झुनझुनवाला के पास स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 26 ऐसी कंपनियों में 1 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है जिन्होंने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का एलान किया है. रेखा झुनझुनवाला के पास क्रिसिल, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, फोर्टिस हेल्थकेयर, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज और फेडरल बैंक की भी स्टेकहोल्डिंग है. इनके जरिए भी कुल 72.49 करोड़ रुपये की डिविडेंड इनकम हासिल की गई है.
(स्त्रोतः Ace Equity data)
बड़ी कंपनियों में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
टाइटन कंपनी में 5.4 फीसदी हिस्सा, कीमत 16,215 करोड़ रुपये
टाटा मोटर्स में 1.3 फीसदी हिस्सा, कीमत 4,042 करोड़ रुपये
मेट्रो ब्रांड्स में 3,059 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी
रेखा झुनझुनावाला के पोर्टफोलियो में ये स्टॉक भी हैं
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में वॉकहार्ट, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, वीटेक वाबाग, नजारा टेक्नोलॉजीज, करूर वैश्य बैंक भी शामिल हैं. जिन 26 लिस्टेड कंपनियों में रेखा झुनझुनवाला की एक फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है, वो कंपनियों जमकर कमाई करा रही हैं. ये ना केवल शेयरों की बढ़त के जरिए हो रहा है बल्कि इनसे मिलने वाली रेगुलर डिविडेंड इनकम से भी हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Closing: बाजार में निराशा हावी, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिरकर 74,000 के नीचे बंद
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.