Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर ने दिया बंपर रिटर्न, क्या आपके पास है ये स्टॉक
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स के 3,91,53,600 शेयर्स हैं जिसकी वैल्यू 3662.8 करोड़ रुपये है.
Rekha Jhunjhunwala Portfolio Update: शेयर बाजार (Stock Market) में इन दिनों भारी उठापटक जारी है. निवेशक कंफ्यूज हैं कि वे किस स्टॉक्स में निवेश करें. ऐसे में बाजार के धुरंधरों के पोर्टफोलियो पर फोकस करना चाहिए. बाजार के ये दिग्गज निवेशक कहां अपना पैसा लगा रहे हैं इस आधार पर आप अपना पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं बाजार के बिगबुल रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की जिनके पोर्टफोलियो में भी एक से बढ़कर एक स्टॉक्स है.
रेखा झुनझुनवाला का बढ़ा निवेश
2022-23 की अप्रैल जून तिमाही के बाद जो आंकड़े सामने आए हैं उसके बाद ये पता चला है कि रेखा झुनझुनवाला ने मेट्रो ब्रांड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. मार्च 2022 तिमाही के खत्म होने पर मेट्रो ब्रांड्स में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 9.6 फीसदी थी जो जून 2022 में बढ़कर 14.4 फीसदी हो गई. रेखा झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स के 3,91,53,600 शेयर्स हैं जिसकी वैल्यू 3662.8 करोड़ रुपये है.
2021 में आया था आईपीओ
दिसंबर 2021 में राकेश झुनझुनवाला समर्थित मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ 500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था. फिलहाल शेयर 910 रुपये के भाव पर चल रहा है. यानि जिन निवेशकों ने आईपीओ के दौरान निवेश किया था उन्हें अपने निवेश पर 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1367 करोड़ रुपये जुटाये थे.
19 कंपनियों में निवेश
ट्रेंडलाइन के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की 19 कंपनियों में निवेश है जिसका कुल वैल्यू 10,626 करोड़ रुपये है. उनके पोर्टफोलियो में टाइटन, इंडियन होटल्स, फेडरल बैंक, क्रिसिल जैसे स्टॉक्स है. रेखा झुनझुनवाला के पति और शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला बाजार के दिग्गज निवेशकों में एक थे. जिनके पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक शेयर थे जिसने मल्टीबैगर रिटर्न दिया था. हाल के दिनों में नजारा टेक्नोलॉजीज, स्टार हेल्थ जैसी उनके द्वारा समर्थित कंपनियों का आईपीओ भी आया था.
ये भी पढ़ें