नई दिल्ली: देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की हर घंटे की कमाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पिछले 6 महीने से हर घंटे 90 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. मुकेश अंबानी की कमाई को लेकर यह जानकारी आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 के नौवें संस्करण में सामने आई है.


31 अगस्त 2020 तक 1,000 करोड़ रुपए या उससे अधिक की संपत्ति वाले भारत के सबसे धनी लोग इस लिस्ट में शामिल होते हैं. मुकेश अंबानी की कमाई ऐसे दौर में बढ़ी है जब कोरोना और लॉकडाउन के चलते देश की जीडीपी माइनस में चली गई है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी लगातार 9वें साल पहले स्थान पर काबिज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल आय 6,58,400 करोड़ रुपये है. पिछले एक साल में उनकी संपत्ति में 73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.


हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने लॉकडाउन की अवधि में यानी मार्च से अगस्त तक के दौरान हर घंटे 90 करोड़ के हिसाब से कमाई की है. बता दें कि मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. लंदन स्थित हिंदुजा बंधुओं ने 1,43,700 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. लिस्ट में तीसरे स्थान पर 1,41,700 करोड़ की संपत्ति के साथ एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर हैं. उसके बाद चौथे स्थान पर गौतम अडाणी और परिवार और पांचवें स्थान पर अजीम प्रेमजी हैं.


अगर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की बात करें तो अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस पहले नंबर पर काबिज हैं. दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स हैं. वहीं मुकेश अंबानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.