RELIANCE पहली बार बनी 5 लाख करोड़ रुपये की कंपनी: हासिल किया नया मुकाम
रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी तो है ही और अब इसने एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जो इसका रुतबा और बढ़ा देगा. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने पहली बार 5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन (बाजार पूंजीकरण) का आंकड़ा पार कर लिया है.
नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी तो है ही और अब इसने एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जो इसका रुतबा और बढ़ा देगा. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने पहली बार 5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन (बाजार पूंजीकरण) का आंकड़ा पार कर लिया है.
जानकारों के मुताबिक इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंड्स्ट्रीज बाजार आरआईएल टाटा समूह के बाद दूसरी ऐसी कंपनी है जिसने इस आंकड़े को हासिल किया है. टाटा समूह की बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी ने भी 5 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण का आंकड़ा पार कर लिया है.
सोमवार को रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 5,05,458.09 करोड़ रहा. बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) पर कंपनी के शेयर 1.33 फीसदी या 20.30 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1551.35 पर बंद हुआ, जबकि पिछले शुक्रवार को यह 1,531.05 पर बंद हुआ था. ट्रेडबुल्स के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव देसाई ने कहा, "रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने ट्रेडिंग इतिहास में पहली बार 5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. इस आंकड़े तक पहुंचने वाली टीसीएस के बाद आरआईएल दूसरी कंपनी है. उन्होंनें कहा, "आरआईएल के शेयर जुलाई में 11 फीसदी बढ़े और एक साल के आधार पर इन्हें देखें तो इनमें 41 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लिहाजा ये साल कंपनी के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख (रिटेल रिसर्च) दीपक जासानी ने कहा, " आरआईएल का रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल वाला पारंपरिक कारोबार तो अच्छी तरह से चल ही रहा है, अब इसके टेलिकॉम (रिलायंस जियो) और खुदरा कारोबार (रिलायंस रिटेल) भी धीरे-धीरे मुनाफा कमाना शुरू कर देंगे, क्योंकि वे तेजी से अपना नुकसान कम कर रहे हैं."
कंपनी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े 20 जुलाई को जारी करेगी.