Reliance AGM 2021: रिलायंस 5G सेवा शुरू करने के लिए तैयार, Google और JIO टीम ने डेवलप किया ‘Jio Phone Next’ स्मार्टफोन
Reliance AGM 2021 LIVE Updates: रिलांयस इंडस्ट्री की 44वीं सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद कंपनी के लाभांश में बढ़ोतरी हुई है. जबकि नीता अंबानी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद के लिए रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से काफी काम किया गया है.
मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना बैठक के दौरान कहा कि जियो और रिटेल में वैल्यू क्रिएशन की काफी संभावना है. उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का अब तक सफर शानदार रहा है.
मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना बैठक के दौरान कहा कि 8 में से 1 भारतीय रिलांयस रिटेल से शॉपिंग करते हैं. उन्होंने कहा रिलांयस रिटेल का सबसे तेजी के साथ कारोबार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल 1500 नए स्टोर खोले गए. मुकेश अंबानी ने कहा कि Apparel Biz में 1 साल में 18 करोड़ यूनिक बिके. कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स में स्थिति मजबूत हुई.
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो देश की 5 जी सेवा शुरू करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जियो भारत 2जी मुक्त और 5जी युक्त देश बनाएगा. उन्होंने कहा कि 5जी इकोसिस्टम से भारत ग्लोबल हब बनेगा.
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो डेटा खपत के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर का नेटवर्क बन गया है. रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 630 करोड़ जीबी डेटा प्रतिमाह की खपत होती है। पिछले साल के मुकाबले यह 45 फीसदी अधिक है.
हालांकि जियोफोन-नेक्स्ट की कीमतों के बारे में खुलासा नही किया गया है पर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत काफी कम रखी जाएगी. जियो-गूगल का एंड्रायड बेस्ड स्मार्टफोन जियोफोन-नेक्स्ट गेम चेंजर साबित होगा. यह उन 30 करोड़ लोगों की जिंदगी बदल सकता है जिनके हाथ में अभी भी 2जी मोबाइल सेट हैं. तेज स्पीड बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम और किफायती दाम के दम पर जियो-गूगल का नया स्मार्टफोन करोड़ों नए ग्राहकों से रिलायंस जियो की झोली भर सकता है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना आम सभा में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में बने नए स्मार्टफोन जियोफोन-नेक्स्ट की घोषणा की. नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और ऐप्स से लैस होगा. एंड्रायड बेस्ड इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम जियो और गूगल ने मिलकर विकसित किया है. मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि नया स्मार्टफोन आम आदमी की जेब के लिहाज से बनाया गया है. यह बेहद किफायती होगा और 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से मार्किट में मिलने लगेगा.
भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर पर बनाया गया जियोफोन-नेक्स्ट स्मार्टफोन पर यूजर्स गूगल प्ले से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे। फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नही दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया.
बीते साल ही रिलायंस जियो ने गूगल संग साझेदारी की घोषणा की थी. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने नए स्मार्टफोन के बारे में कहा कि “हमारा अगला कदम गूगल और जियो के साथ मिलकर बनाए गए एक नए, किफायती जियो स्मार्टफोन के साथ शुरू होता है. यह भारत के लिए बनाया गया है और यह उन लाखों नए उपयोगकर्ताओं के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे. गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5G साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी तथा भारत के डिजिटलीकरण के अगले चरण की नींव रखेगी.“
मुकेश अंबानी 44वीं सालाना बैठक में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि गूगल और जियो टीम ने नया फोन ‘जियो फोन नेक्स्ट’ डेवलप किया है. उन्होंने कहा कि गूगल और जियो ने संयुक्त रूप से जियो फोन नेक्स्ट बनाया है. यह पूरी तरह फीचर स्मार्ट फोन है, जिसे गूगल और जियो ने बनाया है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि न्यू एनर्जी पर फोकस करते हुए कहा कि 2030 तक रिलायंस 100 गेगावाट एनर्जी स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि सोरल एनर्जी स्टोरेशन के लिए बैटरी की नई तकनीक लाई जाएगी. मुकेश अंबानी ने कहा कि हम पीएम के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ है.
मुकेश अंबानी ने ग्लोबल न्यू एनर्जी पर जोर देते हुए कंपनी की 44वीं सालाना बैठक के दौरान कहा कि 2021 में New Energy BIZ लॉन्च करेंगे. उन्होंने कहा कि न्यू एनर्जी बिजनेस में रिलायंस लीडर होगी. 4 गीगा फैक्ट्री की स्थापना करेंगे. रिन्यूबल एनर्जी में 60 हजार करोड़ का निवेश करेंगे.
मुकेश अंबानी ने 44वीं सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आरआईएल ने एक साल में सबसे ज्यादा पूंजी जुटाई है. उन्होंने कहा कि जियो प्लेटफॉर्म देश का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है. उन्होंने कहा कि आईआईएल बोर्ड में ARAMCO चेयरमेन का स्वागत है. मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि 15 साल में नेट जीरो कार्बन कंपनी बनेंगे. ग्लोबल न्यूज एनर्जी एजेंडा पर दे रहे हैं जोड़. आज दुनिया न्यू एनर्जी एरा में प्रवेश कर रही है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले साल हमने 75 हजार नौकरियां दी. जियो नेटवर्क से 42.5 करोड़ ग्राहको को फायदा हुआ है. वित्तीय वर्ष 2021 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 3.81 ग्राहक जोड़े. भारत में कुल एक्सपर्ट में रिलायंस का हिस्सा 6.8 फीसदी है.
मुकेश अंबानी ने कंपनी का सालाना आम बैठक के दौरान कहा का कोरोना महामारी के बावजूद हमारे लाभांश में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में हम सबसे ज्यादा टैक्स पेयर्स है.
नीती अंबानी ने रिलायंस की सालाना आम बैठक के दौरान समाज के प्रति जिम्मेदारी को हम समझते हैं और उस दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की आबादी यानी महिलाओं के लिए हम कई योजनाओं पर कामकर रहे हैं और हम उसे और आगे बढ़ाएंगे.
नीता अंबानी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती नहीं की. हालांकि, कोरोना महामारी के चलते कुछ सदस्यों को हमने खो दिया. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने सदस्यों को गंवाया उस परिवार के प्रति हमारी गहरी सहानुभूति है.
नीता अंबानी ने कहा कि हमने कोरोना के दौरान काफी मदद की. उन्होंने कहा कि सिर्फ मुंबई में ही 875 बेड को केविड केयर सेंटर स्थापित किए गए. उन्होंने कहा कि हमने ऑक्सीजन जेनरेटर इंस्टॉल करने में देश में मदद की और कई अस्पतालों में मिशन ऑक्सीजन के तहत इसे इंस्टॉल किया.
नीता अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना महामारी के दौरान राष्ट्र और लोगों को मदद करने के लिए काफी काम दिया है. उन्होंने कहा रिलांयस फाउंडेशन ने ऑक्सीजन मिशन, वैक्सीन सुरक्षा समेत पांच मिशन लॉन्च किए. उन्होंने कहा कि आज के समय में डिजिटल टेक्नोलॉजी रीढ़ की हड्डी है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने सालाना आम बैठक की शुरुआत में संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद बीते वर्ष में कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
कोरोना महामारी के चलते इस बार रिलायंस इंड्रस्ट्रीज का आम बैठक जामनगर से हो रही है. कोरोना महामारी के चलते इस बार इसके शेयर होल्डर्स और निवेशक वर्चुअली बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
Reliance Jio AGM 2021 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है. इस मीटिंग को फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर भी देखा जा सकता है. इसके लिए आपके इनके नाम पर सिर्फ क्लिक करना होगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक दोपहर 2 बजे शुरू हो चुकी है. ऐसी उम्मीद है कि आज कंपनी की तरफ से कई बड़े 5 जी नेटवर्क समेत अन्य ऐलान किए जा सकते हैं.
रिलायंस इंस्ट्रीज की 2021 सालाना बैठक में होने वाले 5जी नेटवर्क समेत बड़े ऐलान को आप यहां पर देख सकते हैं-
रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुछ देर में 44वीं सालाना बैठक होने जा रही है. कंपनी की तरफ से इस मौके पर प्रत्येक वर्ष बड़ी घोषणाएं की जाती हैं. कंपनी की ओर से ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट्स और नई सेवाओं की जानकारी दी जाती है. इस बार भी ऐसे ही बड़ी घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है.
रिलायंस की इस एनुअल जनरल मीटिंग पर शेयर होल्डर्स की भी निगाहें टिकी हैं. पिछले कुछ सालों की बात करें तो रिलायंस एजीएम के बाद कंपनी के शेयर्स में मजबूती देखी गई है. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद जताई जा रही है.
रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के पहले और सस्ते 5G फोन और नेक्स्ट जेनरेशन के वायरलेस प्लान से लेकर JioBook, WhatsApp के साथ JioMart के ग्रोसरी एंटरप्राइजेज और सऊदी Aramco के साथ 15 बिलियन डॉलर की डील समेत की घोषणाएं हो सकती हैं.
रिलायंस इंडस्ट्री की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग आज दोपहर 2 को आयोजित की जाएगी. इस इवेंट में कंपनी अपने ग्राहकों को सस्ते 5जी फोन और लैपटॉप का तोहफा दे सकती है. कंपनी इसमें 5जी नेटवर्क का भी एलान कर सकती है.
बैकग्राउंड
आज रिलायंस इंडस्ट्री मोस्ट अवेटेड सस्ते Jio 5G फोन को लॉन्च कर सकती है. Reliance AGM 2021 में कंपनी 5G रोलआउट प्लान की घोषणा भी कर सकती है. खबरों के मुताबिक तो यह भी है कि कंपनी इस एनुअल जनरल मीटिंग में अपना किफायती लैपटॉप भी पेश कर सकती है, जिसका नाम JioBook होगा.
वर्चुअल होगा इवेंट
AGM रिलायंस इंडस्ट्री की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग आज दोपहर 2 को आयोजित की जाएगी, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है. कंपनी ने अपनी सार्वजनिक घोषणा में यह भी जानकारी दी कि AGM का लाइवस्ट्रीम रिलायंस के सभी शेयरहोल्डर्स के लिए JioMeet के जरिए किया जाएगा. इसके अलावा, यह इवेंट समान्य लोगों के लिए भी यूट्यूब पर वर्चुअली स्ट्रीम किया जा सकता है. AGM के दौरान होने वाली घोषणाओं में Jio 5G फोन के शामिल होने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन पर लम्बे वक्त से काम चल रहा है. असल में इस फोन को दिसंबर तक लॉन्च हो जाना था.
ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने का है प्लान
बता दें रिलायंस इंडस्ट्री की कंपनी Jio को पिछले साल जुलाई महीने में 33,737 करोड़ का निवेश Google से प्राप्त हुआ था. इस डील में 4G और 5G फोन के लिए एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने का प्लान शामिल है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम JioOS कहलाया जा सकता है. जियो 5जी फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. हालांकि, माना जा रहा है कि इसमें ज्यादातर एंट्री-लेवल हार्डवेयर हो सकते हैं.
5G नेटवर्क का हो सकता है ऐलान
Jio 5G फोन के अलावा रिलायंस एजीएम के दौरान इस महीने Jio 5G नेटवर्क के रोलआउट से जुड़ी बड़ी घोषणा भी की जा सकती है. रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दिसंबर में खुलासा किया था कि जियो 5G सर्विस की शुरुआत भारत में साल 2021 के सेंकेड हाफ से हो जाएगी. टेलीकॉम कंपनी नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क के पब्लिक रोलआउट से पहले क्वालकॉम कंपनी के साथ मिलकर टेस्टिंग पर काम कर रही है.
JioBook भी हो सकती लॉन्च
AGM के दौरान कंपनी अपने लो-कॉस्ट लैपटॉप से जुड़ी जानकारी भी साझा कर सकती है, जिसका नाम JioBook हो सकता है. इसको लेकर दावा किया गया है कि यह 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आएगा और Android आधारित JioOS पर काम करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -