Reliance AGM 2022: रिलायंस की एजीएम आज, 5G लॉन्च से जियो के IPO तक, क्या ऐलान कर सकते हैं मुकेश अंबानी
Reliance Industries AGM Today: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एजीएम से आज क्या-क्या उम्मीदें हैं और आप कहां-कहां पर इसके प्रसारण को देख सकते हैं, ये सब यहां जान सकते हैं.
Reliance AGM Today: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) की सालाना आम बैठक (AGM) आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी कंपनी की इस 45वीं एजीएम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. RIL के निवेशकों के साथ-साथ कॉरपोरेट जगत और शेयर बाजार की भी नजरें रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम पर लगी हुई हैं.
क्या हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम से उम्मीदें
RIL की एजीएम में हर साल ही कुछ ऐसे प्लान या कारोबारी घोषणाएं की जाती हैं जिसका निवेशकों को बेसब्री से इतंजार रहता है. इस साल ये एजीएम बेहद खास होने जा रही है क्योंकि बहुप्रतीक्षित 5G के लॉन्च के लिए रिलायंस जियो कौनसी तारीख मुकर्रर करता है और क्या टाइमलाइन सेट करता है-इस पर सबकी निगाहें हैं. साथ ही कंपनी के आगे के कारोबारी प्लान के एलान में क्या बड़ी घोषणा होगी, इसका इंतजार है. इसके अलावा रिलायंस जियो, रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर भी क्या तय हुआ है, ये पता चल सकता है. साथ ही क्या मुकेश अंबानी अपनी कारोबारी विरासत को अगली पीढ़ी को सौंपने से जुड़े कोई एलान करते हैं? इसे जानने के लिए भारी उत्सुकता है.
इस साल AGM का प्रसारण भी खास तरीके से होगा
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ये एजीएम सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म के साथ साथ वर्चुअल रियलटी प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित की जाएगी. इसमें एक्सटेंडेड रियलटी के छाते तले ऑगमेंटेंड रियलटी, वर्चुअल रियलटी, मिक्स्ड रियलटी और कई तरह की तकनीक के इस्तेमाल से आप एजीएम को देख पाएंगे.
कहां-कहां देख पाएंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM को
कंपनी की एजीएम को डायरेक्ट मीटिंग लिंक के अलावा आप ट्विटर, फेसबुक, कू, जियो मीट और यूट्यूब के जरिए भी देख पाएंगे. ट्विटर पर @flameoftruth पर जाकर आप रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम के लाइव वीडियो और अपडेट्स देख सकते हैं. अगर Koo पर जाकर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप https://www.kooapp.com/profile/RelianceUpdates पर क्लिक कर देख सकते हैं.
WhatsApp पर भी लें अपडेट्स
रिलायंस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सॉल्यूशन जियो मीट पर जाकर आप बैठक को देख सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस साल एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है जहां जाकर आप इसकी एजीएम के सभी अपडेट्स हासिल कर सकते हैं. एजीएम का जियो मीट लिंक इस नंबर पर हासिल कर सकते हैं- ये नंबर है-7977111111. आपको केवल इस नंबर पर जाकर Hi लिखना है- इस चैटबॉट पर आपको रिलायंस एजीएम कैसे देख सकते हैं- इसकी सारी जानकारी मिलेगी.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: दिल्ली-मुंबई, पटना, जयपुर सहित आपके शहर में पेट्रोल डीजल के दाम जानें