Reliance AGM 2023: अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह की रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना जनरल मीटिंग-एनुअल जनरल मीटिंग यानी एजीएम (Reliance AGM) का इंतजार अब खत्म होने वाला है. अगले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 28 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम होने वाली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने शेयरधारकों के साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में मुकेश अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शेयरधारकों, निवेशकों, अधिकारियों, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सभी को संबोधित करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अलावा अन्य ऑडियो-वीडियो माध्यम से भी कनेक्ट होंगे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम की डेट और समय
एजीएम का समय 28 अगस्त, सोमवार को दोपहर 2 बजे का निर्धारित किया गया है. पहले ही की गई एक्सचेंज फाइलिंग में आरआईएल ने जानकारी दी दे थी कि इसकी एनुअल जनरल मीटिंग के लिए 28 अगस्त का दिन तय है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग के बाद पहली एजीएम
गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज से डीमर्ज होकर अलग हुई एंटिटी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग के बाद ये आरआईएल की पहली एजीएम है. हालांकि कंपनी की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग निवेशकों की आशा के मुताबिक नहीं हुई जिससे निवेशकों को इस विषय पर किसी खास टिप्पणी की मुकेश अंबानी से उम्मीद नहीं है. हालांकि कंपनी के एनर्जी, टेलीकॉम और रिटेल कारोबार की वैल्यू अनलॉकिंग के साथ-साथ क्या मुकेश अंबानी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के कारोबार को लेकर कुछ बड़े एलान करते हैं- इस पर सबकी नजरें हैं.
कंपनी के कारोबारों को लेकर क्या विजन रहेगा- इस पर सबकी नजरें
मुकेश अंबानी अपने रिटेल, एनर्जी, टेलीकॉम बिजनेस के साथ साथ रियल एस्टेट कारोबार के लिए कोई अनुमान देते हैं तो खास तौर पर शेयरधारकों के लिए उत्साह का माहौल हो सकता है. गौरतलब है कि पिछले साल आरआईएल की 45वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 5 सालों में दोगुना करने का अनुमान दिया था. इसके लिए क्या वो आरआईएल के कुछ और कारोबारों जैसे रिलायंस रिटेल और जियो के टेलीकॉम बिजनेस को लिस्ट कराने से जुड़ा कुछ विजन दिखाते हैं- इस पर सभी की नजरें बनी रहेंगी.
ये भी पढ़ें