RIL AGM 2023: बीमा भी बेचेंगे अंबानी, एएमसी बिजनेस के लिए ब्लैकरॉक के साथ जेवी, ऐलान के बाद गिरा JIOFIN का शेयर
Jio Financial Services Roadmap: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस यूनिट को डिमर्ज किया है. इसे लेकर एजीएम में बड़े ऐलान किए गए...
तेल से लेकर टेलीकॉम और रिटेल तक में दबदबा बनाने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज नए सेक्टर में धमाका करने की तैयारी में है. देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में इसके लिए अपनी फाइनेंशियल बिजनेस यूनिट को डिमर्ज किया है. अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज सोमवार को हुई 46वीं एजीएम में आगे की योजनाओं की जानकारी दी.
वित्तीय सेवाओं को बनाएगी लोकतांत्रिक
मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं सालाना आम बैठक में कंपनी के शेयरधारकों व निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य पूरे देश के लिए वित्तीय सेवाओं को लोकतांत्रिक बनाना है. यह काम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज करने वाली है, जिसके लिए पहले से ही सारी तैयारियां कर ली गई हैं. यह कंपनी आम लोगों, व्यापारियों, निवेशकों समेत हर किसी को सर्विस प्रोवाइड करने वाली है.
एजीएम में हुए ये 2 बड़े ऐलान
इस दौरान मुकेश अंबानी ने जियो फाइनेंशियल को लेकर दो बड़े ऐलान किए. पहला ऐलान ब्लैकरॉक के साथ मिलकर एसेट मैनेजमेंट बिजनेस में उतरने का रहा, जबकि दूसरा ऐलान बीमा इंडस्ट्री से जुड़ा रहा. उन्होंने बताया कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के साथ मिलकर भारत में एसेट मैनेजमेंट बिजनेस में उतरने जा रही है.
इस खाई को पाटने के लिए शुरुआत
बकौल मुकेश अंबानी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की शुरुआत भारत में वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में खाई को पाटने के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि जियो फाइनेंस आने वाले दिनों में भुगतान के समाधानों के अलावा इंश्योरेंस के सॉल्यूशंस भी मुहैया कराने जा रही है. उन्होंने कहा कि डिजिटल फर्स्ट इंफ्रा, स्ट्रॉन्ग कैपिटल फाउंडेशन और केवी कामथ जैसी इंडस्ट्री वेटरन के साथ स्ट्रॉन्ग बोर्ड एंड लीडरशिप जैसे फैक्टर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को बाजार में बढ़त दिलाने में सक्षम होंगे.
ठीक नहीं है अब तक का अनुभव
रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर बीएसई और एनएसई पर पिछले सोमवार को लिस्ट हुआ था. डिमर्जर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मौजूदा शेयरधारकों को हर शेयर के बदले नई कंपनी के 1 शेयर मिले हैं. इसे मुकेश अंबानी ने मिनी बोनस के जैसा बताया है. हालांकि शेयर बाजार में जियो फाइनेंशियल का अब तक का अनुभव ठीक नहीं रहा है.
ऐसी रही थी शेयर की लिस्टिंग
पिछले सोमवार को लिस्टिंग के बाद इस शेयर को लगातार लोअर सर्किट का सामना करना पड़ा है. जियो फाइनेंस के शेयर की वैल्यू रिकॉर्ड डेट के हिसाब से 261.85 रुपये तय हुई थी. सोमवार को बाजार में उसकी लिस्टिंग कोई खास नहीं रही थी और शेयर बीएसई पर 265 रुपये व एनएसई पर 262 रुपये के भाव पर ओपन हुआ था. पहले दिन कुछ ही देर में शेयर पर लोअर सर्किट लग गया था.
एजीएम के बाद गिर गया शेयर
आज एजीएम से पहले जियो फाइनेंशियल का शेयर करीब 4 फीसदी की तेजी में ट्रेड कर रहा था. हालंकि एजीएम में जियो फाइनेंशियल से जुड़े ऐलान के बाद शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई. कारोबार समाप्त होने पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा के नुकसान के साथ 210 रुपये के आस-पास बंद हुआ.
ये भी पढ़ें: जब पूरा हुआ धीरूभाई का सपना... रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम से हुई इन क्रांतिकारी बदलावों की शुरुआत!