Reliance AGM 2023 Highlights: RIL की एजीएम में जियो, रिटेल और न्यू एनर्जी बिजनेस पर हुए बड़े ऐलान, IPO की लॉन्चिंग की आस नहीं हुई पूरी
Reliance AGM Live Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में मुकेश अंबानी से लेकर आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ने कंपनियों के नए लॉन्च के बारे में बताया. नीता अंबानी ने नए जूनियर स्कूल के बारे में बताया.
LIVE
![Reliance AGM 2023 Highlights: RIL की एजीएम में जियो, रिटेल और न्यू एनर्जी बिजनेस पर हुए बड़े ऐलान, IPO की लॉन्चिंग की आस नहीं हुई पूरी Reliance AGM 2023 Highlights: RIL की एजीएम में जियो, रिटेल और न्यू एनर्जी बिजनेस पर हुए बड़े ऐलान, IPO की लॉन्चिंग की आस नहीं हुई पूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/87633c9adbba5b7275528559c46c44071693212858857121_original.jpg)
Background
Reliance AGM 2023 Live: कॉरपोरेट जगत के सबसे बड़े सालाना इंवेट में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग (Reliance Industries AGM) आज होने वाली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों और शेयरधारकों को तो इसका इंतजार है ही, इंडस्ट्री के तमाम दिग्गजों समेत शेयर बाजार की नजरें भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 46वीं एजीएम पर हैं. ये एजीएम आज दोपर 2 बजे से शुरू होगी और चेयरमैन मुकेश अंबानी इसे संबोधित करेंगे. मुकेश अंबानी वर्चुअल मीडियम से यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे संबोधित करेंगे.
रिलायंस की एजीएम पर पैनी नजरें
रिलायंस इंडस्ट्रीज भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कंपनी है. इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, निवेशकों का आना, कंपनी से जुड़े अपडेट्स, रिलायंस से जुड़ी कंपनियों के नए सौदों-डील या पार्टनरशिप की खबरों पर बाजार की नजरें रहती हैं और इसकी एजीएम पर तो स्टॉक मार्केट का विशेष ध्यान रहता है.
आईपीओ को लेकर ऐलानों का इंतजार
रिलायंस के टेलीकॉम बिजनेस के तौर पर रिलायंस जियो का आईपीओ और रिटेल कारोबार के अंतर्गत रिलायंस रिटेल का आईपीओ लाने की तारीखों का इंतजार तो निवेशक, बाजार और शेयरधारक लंबे समय से कर कर रहे हैं. क्या रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस 46वीं एजीएम में ये इंतजार खत्म होगा, इस पर भी ध्यान रहेगा.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को लेकर रणनीति पर हो सकती हैं घोषणाएं
हाल ही में आरआईएल से डीमर्ज होकर अलग हुई एंटिटी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को लेकर कंपनी की क्या रणनीति होगी, इस पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में बड़े एलान होने की आशा कॉरपोरेट जगत लगाए बैठा है. आरआईले की एजीएम में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के फंडामेंटल्स और प्रोडक्ट ऑफरिंग को लेकर कुछ बातों की घोषणाओं की उम्मीद है.
रिलायंस के कारोबार के विस्तार प्लान पर ध्यान
तेल से लेकर टेलीकॉम और रिटेल से लेकर फाइनेंस तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के विशाल कारोबार को कैसे विस्तार दिया जाएगा, इसको लेकर मुकेश अंबानी का क्या विजन और प्लान है, तथा कैसे कंपनी अलग-अलग क्षेत्रों में डायवर्सिफिकेशन के जरिए अपनी कारोबारी पकड़ को और बढ़ाने जा रही है- इसके रोडमैप के खुलासे का सबको इंतजार है.
ये भी पढ़ें
तारीख 20 मई, साल 1985...,धीरूभाई अंबानी को जमीन पर बैठकर सुन रहे थे रिलायंस के शेयर खरीदने वाले लोग
Reliance AGM Live: अअंबानी परिवार की नई पीढ़ी को कमान सौंपने के प्लान का एलान
बोर्ड में हुए फेरबदल पर मुकेश अंबानी ने कहा कि बोर्ड की बैठक में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल में शामिल करने की सिफारिश की गई है. मैं गर्व से कह सकता हूं कि उन्होंने समर्पण, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से यह उपलब्धियां हासिल की हैं. अन्य निदेशकों के साथ मिलकर, वे रिलायंस समूह को नेतृत्व देने और हमारे सभी व्यवसायों का मार्गदर्शन करने के लिए एक टीम के रूप में काम करेंगे. उधर नीता अंबानी ने रिलायंस के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. वह रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष बनी रहेंगी और इस भूमिका में वह बोर्ड में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में सभी बोर्ड बैठकों में भाग लेंगी.
Reliance AGM Live: अगले 5 साल तक RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे मुकेश अंबानी
अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के निदेशक मंडल यानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया गया है. वहीं नीता अंबानी निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. इस फैसले पर रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मुहर लगा दी है. मुकेश अंबानी अगले पांच वर्षों तक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे. रिलायंस की 46वीं एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी जानकारी दी.
Reliance AGM Live: मुकेश अंबानी ने पिता धीरूभाई अंबानी को किया याद
मुकेश अंबानी ने कहा कि उन्हें अपने पिता धीरूभाई अंबानी की बात हमेशा याद रहती है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का लक्ष्य भारतीयों की समृद्धि के लिए है. कंपनी अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर एक फील्ड में पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगी हुई है. हमेशा की तरह वो अपने कर्मचारियों का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हैं जो आरआईएल को आज इस स्थान तक लाने के लिए हमेशा जी जान से लगे रहे और आगे भी प्रयासरत रहने के लिए तत्पर रहते हैं.
RIL 46th AGM Live: रिलायंस केवल एक कॉरपोरेट नहीं, भारतीय संस्थान हैमुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज केवल एक कॉरपोरेट नहीं रह गया है, ये एक भारतीय संस्थान बन गया है. ये भारतीयों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. मुकेश अंबानी ने कहा कि आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया जा रहा है और नीता अंबानी ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पद से इस्तीफा दे दिया है. वो रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के तौर पर कार्य करती रहेंगी.
Reliance AGM Live: हम हर भारतीय के साथ खड़े- नीता अंबानी
नीता अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउडेशन हर एक भारतीय के साथ मिलकर खड़ा है और इसका लक्ष्य है कि भारत के हर एक नागरिक के उत्थान के लिए काम किया जाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)