Reliance AGM 2023: मुकेश अंबानी बोले, रिलायंस रिटेल दुनिया की 100 बड़ी रिटेल कंपनियों में हुई शुमार
Reliance AGM 2023: ईशा अंबानी ने कहा कि 2022-23 में 78 करोड़ ग्राहक रिलायंस रिटेल के स्टोर में शॉपिंग के लिए पहुंचे.
Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के एजीएम (Annual General Meeting) में चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukeah Ambani) ने समूह की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल ( Reliance Retail) की सफलता की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल एक मात्र भारतीय रिटेल कंपनी है जो दुनिया की टॉप 100 कंपनियों में शुमार हो चुकी है. उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होती तो रिलायंस रिटेल मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalisation) के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी होती.
मुकेश अंबानी ने कहा कि 2022-23 में रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू 2,60,364 लाख करोड़ रुपये का रहा है जबकि कंपनी 9181 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. बीते हफ्ते कतर इवेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) की रिलायंस रिटेल में एक फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का जिक्र करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि इस निवेश से के बाद तीन पहले के 4.28 लाख करोड़ के वैल्यूएशन से बढ़कर रिलायंस रिटेल का वेल्यूएशन 8.278 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
एजीएम को संबोधित कते हुए रिलायंस रिटेल के डायरेक्टर ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 रिलायंस रिटेल के लिए लैंडमार्क ईयर साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि 2022-23 में 78 करोड़ ग्राहक रिलायंस रिटेल के स्टोर में शॉपिंग के लिए पहुंचे. और कंपनी के 25 करोड़ रजिस्टर्ड कस्टमर्स है. ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल के कुल 18,040 स्टोर्स हो चुके और 3300 स्टोर्स पिछले वित्त वर्ष में खोले गए हैं.
ईशा अंबानी ने कहा कि देश के 98 फीसदी पिनकोड तक रिलायंस रिटेल ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजनेस के जरिए कस्टमर तक अपनी पहुंच बना चुकी है. उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल ने अपने स्टोर्स से 23 लाख अप्लाएंसेज और 5 लाख लैपटॉप बेचे हैं. आपको बता दें रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल किया गया है. ईशा अंबानी रिलायंस के बोर्ड में बतौर नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शामिल की गई हैं.
ये भी पढ़ें