(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Reliance AGM 2023: रिटेल और टेलीकॉम कारोबार की लिस्टिंग की घोषणा नहीं होने से बाजार निराश, एक महीने के लो पर क्लोज हुआ रिलायंस का स्टॉक
Reliance Industries Share: रिलायंस एजीएम के दिन रिलायंस और जियो फाइनेंशियल का शेयर गिरकर बंद हुआ है.
Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरधारकों को एजीएम में बड़े ऐलान नहीं होने के चलते निराशा हुई है जिससे रिलायंस इंस्ड्रीज का शेयर एक महीने के सबसे निचले लेवल पर गिरावट के साथ बंद हुआ है. बाजार एजीएम में रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की टाइमलाइन की उम्मीद लगाए बैठा था. लेकिन शेयरधारकों को संबोथित करते हुए मुकेश अंबानी ने ऐसी कुछ भी घोषणा नहीं की.
गिरावट के साथ बंद हुआ रिलायंस का स्टॉक
सोमवार के ट्रेड में रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 1 फीसदी की गिरावट के साथ 2443.75 रुपये पर क्लोज हुआ है जो बीते एक महीने में स्टॉक का सबसे निचला लेवल है. पिछले दो एजीएम वाले दिन से लगातार रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. दरअसल पिछले हफ्ते जब कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी ने रिलायंस रिटेल में एक फीसदी हिस्सेदारी 8278 करोड़ रुपये में खरीदा तभी से बाजार इस उम्मीद में था कि मुकेश अंबानी एजीएम में रिलायंस रिटेल की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग का खाका पेश कर सकते हैं. लेकिन मुकेश अंबानी ने इस बाबत कोई खुलासा नहीं किया है.
रिलायंस रिटेल में ग्लोबल इंवेस्टर्स दिखा रहे रूचि
मुकेश अंबानी ने केवल इतना कहा कि कई दिग्गज ग्लोबल इंवेस्टर्स और फाइनेंशियल इंवेस्टर्स ने रिलायंस रिटेल में अपनी रूचि दिखाई है. इसे लेकर जो कुछ भी बातें सामने आएंगी मैं बाद में आपको अवगत कराउंगा.
बीमा कारोबार में जियो फिन
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग की 21 अगस्त, 2023 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद कंपनी के भविष्य के रोडमैप के खुलासे के इंतजार में बाजार था. मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि जियो फाइनेंशियल इंश्योरेंस कारोबार में कदम रखते हुए लाइफ, जनरल से लेकर हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट ऑफर करेगी. उन्होंने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ग्लोबल प्लेयर्स के साथ मिलकर सीमलेस डिजिटल इंटरफेस के जरिए लाइफ, जनरल, हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी. उन्होंने कहा कि कस्टमर की जरुरत को ध्यान में रखते हुए प्रोडेक्ट्स लॉन्च किए जायेंगे.
गिरावट के साथ क्लोज हुआ जियो फिन
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विस बड़े फाइनेंशियल ग्रोथ को बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा कि जेएफएस के पास 1.2 लाख करोड़ रुपये का नेटवर्थ है जिससे वो दुनिया का सबसे ज्यादा पूंजी के साथ फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने में सक्षम होगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल से 142 करोड़ भारतीयों को फायदा होने वाला है. हालांकि इस घोषणा के बाद भी जियो फाइनेंशियल का स्टॉक अपने दिन के हाई 222.25 रुपये के लेवल करीब 5 फीसदी नीचे गिरकर क्लोज 211.15 रुपये पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें
Reliance AGM 2023: मुकेश अंबानी बोले, रिलायंस रिटेल दुनिया की 100 बड़ी रिटेल कंपनियों में हुई शुमार