Reliance AGM Highlights: दीवाली तक दिल्ली-मुंबई सहित इन शहरों में 5G सर्विस शुरू होगी, नए FMCG कारोबार का भी एलान
Reliance AGM Meet 2022: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं AGM आज हुई और RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 5G लॉन्च पर बहुत बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने उत्तराधिकार प्लान को लेकर भी बड़ी बात कही है.
LIVE
Background
Reliance AGM Meet 2022 Live: आखिरकार लाखों निवेशकों को जिस दिन का इंतजार था वो आज आ गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने शेयरधारकों, पार्टनर, अधिकारियों समेत उन सभी लोगों की उम्मीदों को पूरा करने वाले कुछ ऐसे एलान कर सकते हैं जो इंडस्ट्री की उनके शीर्ष रुतबे को और चमका सके.
जियो के 5G सर्विसेज लॉन्च करने की तारीख का एलान मुमकिन
इस साल ये एजीएम बेहद खास होने जा रही है क्योंकि बहुप्रतीक्षित 5G के लॉन्च के लिए रिलायंस जियो कौनसी तारीख मुकर्रर करता है और क्या टाइमलाइन सेट करता है-इस पर सबकी निगाहें हैं. साथ ही कंपनी के आगे के कारोबारी प्लान के एलान में क्या बड़ी घोषणा होगी, इसका इंतजार है. इसके अलावा रिलायंस जियो, रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर भी मुकेश अंबानी क्या रोडमैप पेश करते हैं इसको लेकर सबके मन में उत्सुकता है.
कई प्लेटफॉर्म पर एकसाथ एजीएम होगी प्रसारित- वर्चुअल रियलटी टेक्नोलॉजी भी होगी यूज
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ये एजीएम सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म के साथ साथ वर्चुअल रियलटी प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित की जाएगी. इसमें एक्सटेंडेड रियलटी के छाते तले ऑगमेंटेंड रियलटी, वर्चुअल रियलटी, मिक्स्ड रियलटी और कई तरह की तकनीक के इस्तेमाल से आप एजीएम को देख पाएंगे.
Ambani Vs Adani
हाल ही में देश के सबसे अमीर शख्स रहे मुकेश अंबानी को अडानी समूह के गौतम अडानी ने इस लिस्ट में पीछे कर दिया था और साथ ही अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप भी अंबानी की कंपनियों से ज्यादा हो गया था. 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के दौरान अंबानी और अडानी एक तरह से आमने सामने आ गए थे, हालांकि अडानी समूह ने बहुत कम बैंड के लिए बोली लगाई और रिलायंस जियो ने तो सबसे ज्यादा 88 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Price: सोने हुआ बड़ा सस्ता, चांदी 900 रुपये से ज्यादा सस्ती, गहने खरीदने का बढ़िया मौका
Reliance AGM Live: आकाश, ईशा और अनंत अंबानी होंगे लीडरशिप रोल में- मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने एक तरह से अपने कारोबार का जिम्मा धीरे-धीरे नई पीढ़ी को सौंपने के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने आज रिलायंस की 45वीं एजीएम में कहा कि वो कारोबार के अलग-अलग सेगमेंट में आकाश, ईशा और अनंत अंबानी को बड़ी जिम्मेदारियों सौंप रहे हैं. इसके तहत आकाश अंबानी को रिलायंस जियो की जिम्मेदारी दी जा रही है. ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल के कारोबार की जिम्मेदारी दी जा रही है. वहीं अनंत अंबानी को न्यू एनर्जी कारोबार में शामिल किया जा रहा है.
Reliance AGM Live: गैस उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य और ग्रीन एनर्जी पर रिलायंस का फोकस
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का लक्ष्य है कि गैस उत्पादन 20 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर लिया जाए. रिलायंस समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत के विजन और मिशन को पूरा करने के लिए काम कर रहा है. रिलायंस O2C में अगले 5 सालों में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. हमारा नया एनर्जी बिजनेस भारत को ग्रीन एनर्जी का शुद्ध एक्सपोर्टर बनने में मदद करेगा. रिलायंस भारत को न्यू एनर्जी प्रोडक्शन में वर्ल्ड लीडर और चीन का एक भरोसेमंद ऑप्शन बनाना चाहता है. आरआईएल ने सभी सेक्टर्स में शानदार प्रदर्शन किया है.
Reliance AGM Live: क्लीन एनर्जी मिशन के लिए मुकेश अंबानी के एलान
RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि हम दुनियाभर में न्यू एनर्जी बिजनेस मॉडल फैलाने की योजना पर काम कर रहे हैं. भारत के नेट जीरो एमिशन लक्ष्य के तहत न्यू एनर्जी में भारत को ग्लोबल लीडर बनाने के लिए हम मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम में निवेश बढ़ाएंगे. इसी प्लान के तहत सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग के लिए हमने आरईसी सोलर का एक्विजिशन कर लिया है. जामनगर में आरईसी टेक्नीक पर बेस्ड हमारी 10GW सोलर पीवी सेल और मॉड्यूल फैक्ट्री में 2024 तक प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. इसकी कैपेसिटी साल 2026 तक 20GW तक बढ़ जाएगी. पिछले साल मैंने जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स की घोषणा की थी, ताकि चार गीगा फैक्ट्रियां लगाई जा सकें, आज मैं हमारी नई गीगा फैक्ट्री की घोषणा करना चाहता हूं जो कि इसी क्लीन एनर्जी के मिशन का हिस्सा है.
Reliance AGM Live: रिलायंस रिटेल की ग्रोथ स्टोरी पुख्ता- ईशा अंबानी
ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल के फिजिकल स्टोर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 200 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहकों को सर्विस दी गई है जो यूके, फ्रांस और इटली की सामूहिक आबादी के बराबर की है. ये एक बड़ा माइलस्टोन है और कंपनी की ग्रोथ स्टोरी को पुख्ता करता है. ईशा अंबानी ने ये भी कहा कि रिलायंस कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स के देश के 7000 शहरों में 8700 स्टोर होने जा रहे हैं.
Reliance AGM Live: ईशा अंबानी ने रिलायंस रिटेल की ग्रोथ को दिखाया
ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 4.5 बिलियन विजिट दर्ज की गई हैं जो पिछले साल की तुलना में 2.3 गुना की बढ़ोतरी दिखा रहा है. रिलायंस रिटेल के डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हर दिन लगभग छह लाख ऑर्डर दिए जा रहे हैं. इसमें भी पिछले साल के मुकाबले 2.5 गुना ज्यादा ग्रोथ है. रिलायंस रिटेल ने 2 लाख करोड़ रुपये के टर्नओवर और 12,000 करोड़ रुपये के एबिटा का शानदार रिकॉर्ड प्राप्त कर किया है. रिलायंस रिटेल इस समय एशिया के टॉप टेन रिटेलर्स में से एक है.