Reliance AGM Highlights: दीवाली तक दिल्ली-मुंबई सहित इन शहरों में 5G सर्विस शुरू होगी, नए FMCG कारोबार का भी एलान

Reliance AGM Meet 2022: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं AGM आज हुई और RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 5G लॉन्च पर बहुत बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने उत्तराधिकार प्लान को लेकर भी बड़ी बात कही है.

ABP Live Last Updated: 29 Aug 2022 03:38 PM
Reliance AGM Live: आकाश, ईशा और अनंत अंबानी होंगे लीडरशिप रोल में- मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने एक तरह से अपने कारोबार का जिम्मा धीरे-धीरे नई पीढ़ी को सौंपने के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने आज रिलायंस की 45वीं एजीएम में कहा कि वो कारोबार के अलग-अलग सेगमेंट में आकाश, ईशा और अनंत अंबानी को बड़ी जिम्मेदारियों सौंप रहे हैं. इसके तहत आकाश अंबानी को रिलायंस जियो की जिम्मेदारी दी जा रही है. ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल के कारोबार की जिम्मेदारी दी जा रही है. वहीं अनंत अंबानी को न्यू एनर्जी कारोबार में शामिल किया जा रहा है. 


 


 


 

Reliance AGM Live: गैस उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य और ग्रीन एनर्जी पर रिलायंस का फोकस

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का लक्ष्य है कि गैस उत्पादन 20 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर लिया जाए. रिलायंस समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत के विजन और मिशन को पूरा करने के लिए काम कर रहा है. रिलायंस O2C में अगले 5 सालों में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. हमारा नया एनर्जी बिजनेस भारत को ग्रीन एनर्जी का शुद्ध एक्सपोर्टर बनने में मदद करेगा. रिलायंस भारत को न्यू एनर्जी प्रोडक्शन में वर्ल्ड लीडर और चीन का एक भरोसेमंद ऑप्शन बनाना चाहता है. आरआईएल ने सभी सेक्टर्स में शानदार प्रदर्शन किया है. 

Reliance AGM Live: क्लीन एनर्जी मिशन के लिए मुकेश अंबानी के एलान

RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि हम दुनियाभर में न्यू एनर्जी बिजनेस मॉडल फैलाने की योजना पर काम कर रहे हैं. भारत के नेट जीरो एमिशन लक्ष्य के तहत न्यू एनर्जी में भारत को ग्लोबल लीडर बनाने के लिए हम मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम में निवेश बढ़ाएंगे. इसी प्लान के तहत सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग के लिए हमने आरईसी सोलर का एक्विजिशन कर लिया है. जामनगर में आरईसी टेक्नीक पर बेस्ड हमारी 10GW सोलर पीवी सेल और मॉड्यूल फैक्ट्री में 2024 तक प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. इसकी कैपेसिटी साल 2026 तक 20GW तक बढ़ जाएगी. पिछले साल मैंने जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स की घोषणा की थी, ताकि चार गीगा फैक्ट्रियां लगाई जा सकें, आज मैं हमारी नई गीगा फैक्ट्री की घोषणा करना चाहता हूं जो कि इसी क्लीन एनर्जी के मिशन का हिस्सा है. 


 

Reliance AGM Live: रिलायंस रिटेल की ग्रोथ स्टोरी पुख्ता- ईशा अंबानी

ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल के फिजिकल स्टोर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 200 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहकों को सर्विस दी गई है जो यूके, फ्रांस और इटली की सामूहिक आबादी के बराबर की है. ये एक बड़ा माइलस्टोन है और कंपनी की ग्रोथ स्टोरी को पुख्ता करता है. ईशा अंबानी ने ये भी कहा कि रिलायंस कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स के देश के 7000 शहरों में 8700 स्टोर होने जा रहे हैं. 

Reliance AGM Live: ईशा अंबानी ने रिलायंस रिटेल की ग्रोथ को दिखाया

ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 4.5 बिलियन विजिट दर्ज की गई हैं जो पिछले साल की तुलना में 2.3 गुना की बढ़ोतरी दिखा रहा है. रिलायंस रिटेल के डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हर दिन लगभग छह लाख ऑर्डर दिए जा रहे हैं. इसमें भी पिछले साल के मुकाबले 2.5 गुना ज्यादा ग्रोथ है. रिलायंस रिटेल ने 2 लाख करोड़ रुपये के टर्नओवर और 12,000 करोड़ रुपये के एबिटा का शानदार रिकॉर्ड प्राप्त कर किया है. रिलायंस रिटेल इस समय एशिया के टॉप टेन रिटेलर्स में से एक है. 

Reliance AGM Live: इस साल नया FMCG कारोबार लॉन्च करेगी रिलायंस-ईशा अंबानी

रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने रिलायंस रिटेल के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि इस साल नया FMCG कारोबार लॉन्च किया जाएगा. वॉट्सऐप और जियो मार्ट के बीच नया करार किया गया है. इसके तहत जियो मार्ट के लिए व्हाट्सएप पे की सुविधा मिल सकेगी. 


 

Reliance AGM Live: क्लाउस बेस्ड पीसी सर्विस लॉन्च करेगा रिलायंस जियो

आकाश अंबानी ने जियो की 5जी सर्विस के बारे में बताया कि यह अल्ट्रा हाई स्पीड फिक्स्ड ब्रॉडबैंड है जिसकी मदद से देशभर के हर क्लासरूप में हाई क्वालिटी एजुकेशनल कंटेट मुहैया कराया जा सकेगा. इसके अलावा रिलायंस जियो क्लाउड आधारित पीसी सर्विस लॉन्च करेगा. 5जी स्मार्टफोन के लिए गूगल के साथ मिलकर काम किया ही जा रहा है. इसके अलावा स्वदेशी रूप से एंड-टू-एंड 5G स्टैक डेवलप किया है जो क्वांटम सुरक्षा जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होगी. इसे जियो के 2000 से ज्यादा यंग इंजीनियरों ने इन-हाउस डेवलप किया है.

Reliance AGM Live: 5जी नेटवर्क खड़ा करने में क्वॉलकॉम करेगा मदद

मुकेश अंबानी ने एलान किया कि 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने में क्वालकॉम Jio की मदद करेगा और इसके लिए रिलायंस जियो और क्वॉलकॉम की साझेदारी हुई है. नेशनवाइड 5G नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो पूरे 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 42.1 करोड़ से ज्यााद हो चुकी है और जियो के ग्राहक हर महीने ऐवरेज 20 जीबी डाटा का यूज कर रहे हैं जो कि पिछले साल के मुकाबले दोगुना हो चुका है.
 


 

Reliance AGM Live: जियो के 5जी सर्विस का ये है रोडमैप

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो का 5जी सही मायने में 5जी सेवा साबित होगा. उन्होंने कहा कि केवल जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है. जियो 5जी का कवरेज शानदार होगा साथ ही ये 5जी सेवा देने में सबसे अफोर्डेबल होगा. उन्होंने बताया कि जियो 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश 5जी के लिए करने जा रहा है. 

Reliance AGM Live: मुंबई में खुलेगा Jio एक्सपीरीएंस सेंटर

रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने ऐलान किया है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जियो एक्सपीरिएंस सेंटर खुलेगा. सस्ते 5जी स्मार्टफोन पर गूगल के साथ काम जारी है. 5जी आने के बाद इसकी मदद से जियो एयर फाइबर वीडियो और गेमिंग का संपूर्ण अनुभव बदल देगा और इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा.

Reliance AGM Live: दीवाली तक 5 शहरों में शुरू होगी जियो 5जी सर्विस

AGM में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 5जी दुनिया का सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क होगा. शुरुआत में 5 शहरों में 5जी सेवा दी जाएगी. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में दीवाली तक 5जी सेवा शुरू होगी. इसके बाद दिसंबर 2023 तक पूरे देश में 5जी सर्विस पहुंचा दी जाएगी. जियो 5जी हाईस्पीड जियो एयर फाइबर का ऑफर देगा. 


 

Reliance AGM Live: रिलायंस जियो का 5G प्लान- दीवाली तक दिल्ली-मुंबई में सेवा

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो के 5जी स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए किया जाएगा. टेलीकॉम इंडस्ट्री को रिलायंस जियो नई ऊंचाई पर ले जाएगा. जियो के 5जी के बाद देश में जियो 5जी सबसे बड़ा नेटवर्क होगा. इस दीवाली यानी नवंबर 2022 तक दिल्ली-मुंबई में 5जी सेवा दे दी जाएगी. 

Reliance AGM Live: रिलायंस जियो का शानदार प्रदर्शन उत्साहजनक

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो देश का नंबर-1 डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर है और अब हर 3 में से 2 घरों में जियो फाइबर का इस्तेमाल होता है. 

 Reliance AGM Live: आरआईएल भारत का सबसे बड़ा टैक्सपेयर

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत का सबसे बड़ा टैक्सपेयर है और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले 2.32 लाख नौकरियां दी हैं जो दिखाता है कि देश के विकास में रिलायंस समूह अपना भरपूर योगदान दे रहा है. इसमें भी रिलायंस रिटेल ने सबसे ज्यादा नौकरियां दी हैं.

Reliance AGM Live: अगले 25 सालों का विजन हमारे सामने- मुकेश अंबानी

आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सभी शेयरधारकों, सहयोगियों, अधिकारियों और पार्टनर्स का स्वागत किया और कहा कि ये मौका बहुत खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 हफ्ते पहले स्वतंत्रता दिवस के दिन आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया. साथ ही उन्होंने देश के लिए अगले 25 सालों के विजन को सामने रखा. 

 Reliance AGM Live: मुकेश अंबानी ने सभी का किया स्वागत

आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सभी शेयरधारकों, सहयोगियों, अधिकारियों और पार्टनर्स का स्वागत किया और कहा कि ये मौका बहुत खास है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल ये एजीएम फिजिकल फॉर्म में हो सकेगी.

Reliance AGM Live: शुरू हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM, मुकेश अंबानी कर रहे हैं संबोधित

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक यानी एजीएम शुरू हो चुकी है. आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी इस समय मीटिंग के प्रसारण की जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि ये एजीएम बहुत खास है और नई टेक्नोलॉजी के साथ प्रसारित की जा रही है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है.

Reliance AGM Live: चंद मिनट में शुरू होगी एजीएम

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एजीएम अब से चंद मिनट में शुरू होने जा रही है. सारे लाइव स्ट्रीम प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरा ही देर में इवेंट का प्रसारण शुरू हो जाएगा. 

Reliance AGM Live: कंपनी की लीडरशिप को लेकर बड़ा ऐलान संभव

कुछ जानकारों का मानना है कि अपने बिजनेस वर्टिकल्स को अपने बच्चों में बांटने की घोषणा भी चेयरमैन मुकेश अंबानी कर सकते हैं. पिछले काफी समय से उनके कारोबार के उत्तराधिकारियों को लेकर चर्चा चल रही है और माना जा रहा है कि समय से अपने बिजनेस को बच्चों के हाथों में देकर वो नई पीढ़ी के हाथों में इसे सौंप सकते हैं. हालांकि मुकेश अंबानी पहले ही रिलायंस रिटेल की बागडोर अपनी बेटी ईशा अंबानी को दे चुके हैं और रिलायंस जियो इंफोकॉम का जिम्मा आकाश अंबानी को सौंप चुके हैं.

Reliance AGM Live: एजीएम शुरू होने में 40 मिनट बाकी

Reliance AGM शुरू होने में 40 मिनट बाकी हैं और अब सबको इंतजार है कि आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी स्पीच में क्या अहम एलान करने वाले हैं.

Reliance AGM Meet Live: रिलायंस जियो के लिए 5जी सर्विसेज लॉन्च होगा सुनहरा मौका

5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. साल 2016 में टेलीकॉम कारोबार को लॉन्च करने वाली रिलायंस जियो  (Reliance Jio) महज पांच सालों में भारती एयरटेल ( Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया ( Vodafone Idea) को पछाड़ते हुए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है. 5 जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए भी रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा खर्च किया है और इसको 5जी सेवाओं के आने के बाद रेवेन्यू में जबरदस्त बढ़त की उम्मीद है.

Reliance AGM Live: रेटिंग एजेंसियों और ब्रोकरेज फर्म का क्या है कहना

JM Financial के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम में रिलायंस जियो, रिलायंस डिजिटल और ऑयल टू केमिकल यूनिट के आईपीओ के टाइमलाइन की घोषणा की जा सकती है.  ब्रोकरेज फर्म CLSA का मानना है कि रिलायंस जियो के आईपीओ को इस वर्ष लॉन्च किया जा सकता है जिसका मार्केट वैल्यू 100 बिलियन डॉलर ( 8 लाख करोड़ रुपये) रहने का अनुमान है. CLSA के मुताबिक रिलायंस जियो  ( Reliance Jio) का आईपीओ ( IPO) पूरे टेलिकॉम सेक्टर के वैल्यूएशन के लिहाज से एक बड़े उत्प्रेरक का काम करेगा.  

Reliance AGM Live: आकाश, ईशा और अनंत अंबानी कर सकते हैं 5जी सेवाओं को शोकेस

आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी रिलायंस जियो की 5जी सेवाओं की मुख्य खासियतों के बारे में इस एनुअल जनरल मीटिंग में बता सकते हैं. ये ठीक वैसा ही हो सकता है जैसे पिछली बार उन्होंने कंपनी के नए टेलीकम्यूनिकेशन प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी थी. 

Reliance AGM Live: जियो का सस्ता 5G फोन लॉन्च होने की संभावना

ऐसी भी खबरें हैं कि रिलायंस जियो का 5जी स्मार्टफोन आज कंपनी की एजीएम में पेश किया जा सकता है. Jio का 5G स्मार्टफोन अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉलिंग बेनेफिट के साथ क्लब किया जा सकता है. ये उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले त्योहारी सीजन में दीवाली से पहले इसका मार्केट लॉन्च हो सकता है और ये सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से इसको लेकर ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

Reliance AGM Meet 2022: रिलायंस Jio और रिटेल के IPO से जुड़ी अपडेट्स

इस बात की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि चेयरमैन मुकेश अंबानी रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल का आईपीओ लाने की योजनाओं पर कुछ एलान कर सकते हैं. ये अभी होगा या इसमें और समय लग सकता है, इसको लेकर स्थिति साफ की जा सकती है. 

Reliance AGM Meet 2022: ग्रीन एनर्जी के फील्ड में हो सकता है बड़ा ऐलान

साल 2021 में रिलायंस ग्रुप ने ग्रीन एनर्जी बिजनेस में कदम रखने का एलान किया था और साल 2020 में गूगल को माइनोरिटी इंवेस्टर के तौर पर ग्रुप का सहयोगी बनाने का एलान किया था. बता दें कि इस साल 2022 की ये एजीएम लगातार तीसरे साल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. कंपनी ने इसके लिए अपने ब्रॉडकास्ट प्लेटफॉर्म के अलावा सोल मीडिया के पांच बड़े प्लेटफॉर्म पर इसके प्रसारण का सिस्टम तैयार किया है. 

बैकग्राउंड

Reliance AGM Meet 2022 Live: आखिरकार लाखों निवेशकों को जिस दिन का इंतजार था वो आज आ गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने शेयरधारकों, पार्टनर, अधिकारियों समेत उन सभी लोगों की उम्मीदों को पूरा करने वाले कुछ ऐसे एलान कर सकते हैं जो इंडस्ट्री की उनके शीर्ष रुतबे को और चमका सके. 


जियो के 5G सर्विसेज लॉन्च करने की तारीख का एलान मुमकिन
इस साल ये एजीएम बेहद खास होने जा रही है क्योंकि बहुप्रतीक्षित 5G के लॉन्च के लिए रिलायंस जियो कौनसी तारीख मुकर्रर करता है और क्या टाइमलाइन सेट करता है-इस पर सबकी निगाहें हैं. साथ ही कंपनी के आगे के कारोबारी प्लान के एलान में क्या बड़ी घोषणा होगी, इसका इंतजार है. इसके अलावा रिलायंस जियो, रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर भी मुकेश अंबानी क्या रोडमैप पेश करते हैं इसको लेकर सबके मन में उत्सुकता है. 


कई प्लेटफॉर्म पर एकसाथ एजीएम होगी प्रसारित- वर्चुअल रियलटी टेक्नोलॉजी भी होगी यूज 
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ये एजीएम सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म के साथ साथ वर्चुअल रियलटी प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित की जाएगी. इसमें एक्सटेंडेड रियलटी के छाते तले ऑगमेंटेंड रियलटी, वर्चुअल रियलटी, मिक्स्ड रियलटी और कई तरह की तकनीक के इस्तेमाल से आप एजीएम को देख पाएंगे.


Ambani Vs Adani
हाल ही में देश के सबसे अमीर शख्स रहे मुकेश अंबानी को अडानी समूह के गौतम अडानी ने इस लिस्ट में पीछे कर दिया था और साथ ही अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप भी अंबानी की कंपनियों से ज्यादा हो गया था. 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के दौरान अंबानी और अडानी एक तरह से आमने सामने आ गए थे, हालांकि अडानी समूह ने बहुत कम बैंड के लिए बोली लगाई और रिलायंस जियो ने तो सबसे ज्यादा 88 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई.


ये भी पढ़ें


Reliance AGM 2022: रिलायंस की एजीएम आज, 5G लॉन्च से जियो के IPO तक, क्या ऐलान कर सकते हैं मुकेश अंबानी


Gold Silver Price: सोने हुआ बड़ा सस्ता, चांदी 900 रुपये से ज्यादा सस्ती, गहने खरीदने का बढ़िया मौका

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.