Reliance AGM Meet 2024: रिलायंस एजीएम में AI का जलवा, पेश हुआ जियो ब्रेन, जियो यूजर्स को मिला दिवाली का तोहफा

Reliance AGM Meet 2024: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एजीएम से ऐन पहले निवेशकों को हर शेयर पर एक शेयर का बोनस देने का ऐलान किया. उसके बाद मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कई बड़े ऐलान किए...

एबीपी बिजनेस डेस्क Last Updated: 29 Aug 2024 04:16 PM
रिलायंस के लिए भारत और शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएट करना एक ही सिक्के का दो पहलु है

मुकेश अंबानी ने कहा, अपने पिता धीरुभाई अंबानी के पदचिन्हों पर चलते हुए, मेरा ये हमेशा मानना रहा है रिलायंस की नजर में भारत के लिए वेल्थ क्रिएट करना और अपने शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएट करना एक ही सिक्के का दो पहलु है. जब भारत की अर्थव्यवस्था तेजी और मजबूती से ग्रोथ दिखाएगी तो ये रिलायंस के लिए और भी अवसर लेकर आएगा जिससे उसके बिजनेस में ग्रोथ और वैल्यू क्रिएट हो सके. 

दुनिया का एनर्जी कैपिटल है जामनगर: अंबानी

मुकेश अंबानी ने एजीएम के अपने संबोधन के दौरान कहा कि गुजरात का जामनगर दुनिया का एनर्जी कैपिटल है. साल 2025 तक जामनगर न्यू एनर्जी में भी ग्लोबल लीडर बन जाएगा.

ईशा अंबानी को यकीन, 3 से 4 साल में डबल हो जाएगा रिटेल बिजनेस

हमने मजबूत आधार तैयार किया है और हमें भरोसा है कि उस मजबूत आधार के दम पर हम अगले 3 से 4 साल में रिटेल बिजनेस को डबल करने में सक्षम होंगे. मेट्रो इंडिया कैश एंड कैरी के अधिग्रहण से हमारी ओम्नी-चैनल क्षमताओं में इजाफा हुआ है: ईशा अंबानी.

24 घंटे के कनवीनीएंस डेस्टिनेशन में बदल रहा सेवन-इलेवन

ईशा अंबानी ने कहा कि 7-इलेवन स्टोर को 24 घंटे और सातों दिन के कनवीनीएंस डेस्टिनेशन में बदला जा रहा है. स्टोर में लोगों को स्थानीय व ताजे भोजन व पेय पदार्थ ऑफर किए जा रहे हैं.

जियो फोनकॉल एआई की मदद से हर कॉल में होगा एआई का इस्तेमाल

आकाश अंबानी ने कहा कि जियो फोनकॉल एआई से यूजर हर फोन कॉल में एआई की मदद ले सकेंगे. एआई सभी कॉल को खुद ही रिकॉर्ड करेगा और क्लाउड पर सेव कर देगा. उसके साथ ही वह पूरी बातचीत को ट्रांसक्राइब कर टेक्स्ट फॉर्मेट में बदल देगा.

आकाश अंबानी ने पेश किया जियो टीवी प्लस

जियो टीवी प्लस से लोगों की एंटरटेनमेंट से जुड़ी सारी जरूरतें- लाइव टीवी, ऑन डिमांड शो, ऐप- सभी एक ही जगह पर उपलब्ध होंगे. इससे ग्राहकों को एक ही जगह पर 860 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मिलेंगे. उन्हें एक ही जगह पर अमेजल प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस, हॉटस्टार जैसे ऐप के भी फायदे मिलेंगे: आकाश अंबानी.

नए युग की शुरुआत है डिज्नी के साथ डील

मुकेश अंबानी ने डिज्नी के साथ हुई डील का जिक्र करते हुए उसे नए युग की शुरुआत बताया. उन्होंने कहा कि मीडिया बिजनेस (एंटरटेनमेंट समेत) रिलायंस इकोसिस्टम के लिए इनवैलुएबल ग्रोथ सेंटर बनेगा.

मुकेश अंबानी ने पेश किया जियो ब्रेन

मुकेश अंबानी ने एजीएम में एआई ब्रेनचाइल्ड जियो ब्रेन को पेश किया. उन्होंने कहा कि जियो कई टूल और प्लेटफॉर्म डेवलप कर रही है, जो पूरी एआई लाइफसाइकल से जुड़ी हुई हैं. रिलायंस गुजरात के जामनगर में गीगावाट स्तर के एआई-रेडी डेटा सेंटर बनाने वाली है.

जियो यूजर्स को तोहफा, फ्री में मिलेगा 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज

मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में जियो यूजर्स को शानदार तोहफा दिया. उन्होंने बताया कि जियो के सभी यूजर्स को 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज फ्री में मिलेगा. इसे जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर नाम दिया गया है.

सिर्फ 8 साल में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी रिलायंस जियो

रिलायंस जियो को लॉन्च हुए अभी 8 वर्ष ही हुए हैं और इन आठ वर्षों में उसने दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बनने का कारनामा कर दिखाया. डिजिटल होम सर्विस के मामले में भी जियो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. जियो 3 करोड़ से अधिक घरों में डिजिटल सर्विस देती है: अंबानी.

जियो नेटवर्क पर चलता है दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक

मुकेश अंबानी ने कहा- रिलायंस जियो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है. अकेले जियो के नेटवर्क पर दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक चलता है. यह आंकड़ा कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह विकसित बाजारों सहित सभी प्रमुख वैश्विक ऑपरेटरों से अधिक है.

जियो एयरफाइबर से हर महीने 10 लाख घर जोड़ने का टारगेट

मुकेश अंबानी ने एजीएम में अपने संबोधन के दौरान जियो एयरफाइबर को लेकर महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने सिर्फ 100 दिनों में 10 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा है. अब हर महीने (हर 30 दिन में) 10 लाख घर जोड़ने का लक्ष्य है.

दुनिया में सबसे तेजी से हुआ जियो 5जी का अडॉप्शन

मुकेश अंबानी ने कहा- जियो ने भारत को 5जी-डार्क से 5जी-ब्राइट देश में तब्दील कर दिया है. जियो ट्रू 5जी ने दुनिया में सबसे तेज अडॉप्शन का कीर्तिमान हासिल किया है. सिर्फ 2 साल में जियो 5जी के 13 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हो गए हैं.

दुनिया की 30 सबसे बड़ी कंपनियों में जल्द शामिल होगी रिलायंस

मुकेश अंबानी ने एजीएम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज जल्दी ही दुनिया की 30 सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल होगी. उन्होंने कहा- निकट भविष्य में रिलायंस दुनिया की 30 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक होगी.

फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग से शेयरहोल्डर्स को मिली वैल्यू

रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाइनेंस कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की पिछले साल अलग से हुई लिस्टिंग के बारे में अंबानी ने कहा कि नई कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएट की है. आज जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप लगभग 2.2 लाख करोड़ रुपये हो चुका है.

साल भर में रिलायंस ने दी 1.7 लाख से ज्यादा नौकरियां

रिलायंस चेयरमैन ने अपने संबोधन में रोजगार सृजन में कंपनी के योगदान का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पिछले साल उनकी कंपनी ने 1.7 लाख से ज्यादा नौकरियां दीं. अभी रिलायंस का टोटल हेडकाउंट यानी कर्मचारियों की कुल संख्या लगभग साढ़े 6 लाख हो चुकी है.

सरकारी खजाने में सबसे ज्यादा रिलायंस का योगदान: अंबानी

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस सरकारी खजाने में योगदान देने में नंबर-1 है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न टैक्स व ड्यूटी के जरिए खजाने में 1,86,440 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जो किसी भी अन्य कॉरपोरेट समूह की तुलना में सबसे ज्यादा है.

सीएसआर पर रिलायंस ने 25 पर्सेंट बढ़ाया खर्च

मुकेश अंबानी ने कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि रिलायंस 10 लाख करोड़ रुपये सालाना रेवेन्यू हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का टर्नओवर 10,00,122 करोड़ रुपये, EBITDA 1,78,677 करोड़ रुपये और निर्यात 2,99,832 करोड़ रुपये रहा. सीएसआर पर खर्च 25 फीसदी बढ़कर 1,592 करोड़ रुपये हो गया.

आरएंडी पर रिलायंस का खर्च 11 हजार करोड़ के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आरएंडडी पर अपना खर्च तेजी से बढ़ाया है. मुकेश अंबानी ने बताया कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में आरएंडडी पर 3,643 करोड़ रुपये का खर्च किया, जिससे बीते चार साल में आरएंडडी पर कुल खर्च 11 हजार करोड़ रुपये के पार निकल गया.

पिछले साल रिलायंस ने फाइल किया 25 सौ से ज्यादा पेटेंट

मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल 2,555 पेटेंट फाइल किया. फाइल किए गए पेटेंट मुख्य रूप से बायो-एनर्जी इनोवेशन, सोलर, अन्य ग्रीन एनर्जी सोर्स और हाई वैल्यू केमिकल से जुड़े हुए हैं.

रिलायंस बनी टेक्नोलॉजी की नेट प्रोड्यूसर: अंबानी

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज टेक्नोलॉजी की नेट प्रोड्यूसर बन गई है. उन्होंने कहा- हम भारत के लिए वेल्थ क्रिएट करने के बिजनेस में हैं. जब रिलायंस तरक्की करती है, हम अपने निवेशकों को उसका रिवार्ड भी देते हैं.

अनिश्चित दुनिया में उम्मीद बना नया भारत: मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 47वीं एजीएम को संबोधित करते हुए कहा कि नया भारत दुनिया की उम्मीद बनकर उभरा है. अभी जब भू-राजनीतिक तनाव से वैश्विक शांति और अस्थिरता को खतरा हो रहा है, एक चीज निश्चित है और वह है नए भारत का उदय.

रिलायंस का शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. कंपनी हर शेयर पर 1 शेयर बोनस को तौर पर देगी. कंपनी ने एजीएम से ऐन पहले शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी है.

बैकग्राउंड

RIL AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना जनरल मीटिंग आज दोपहर 2 बजे से शुरू हुई.  रिलायंस एजीएम को लेकर लोगों- निवेशकों में बड़ा उत्साह था. रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 35 लाख शेयर होल्डर्स को संबोधित किया. उन्होंने कंपनी से जुड़े कई अहम ऐलान किए. इस दौरान जियो ब्रेन को पेश किया गया, जो रिलायंस की एआई ब्रेनचाइल्ड है. अंबानी ने जियो यूजर्स के लिए 100 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज के दिवाली तोहफे का भी ऐलान किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.