Reliance Retail And Future Group: भारत में रिलायंस रिटेल ने अपने मल्टी-एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर्स और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भारतीयों के बीच एक भरोसेमंद पहचान बनाई है. भारत के सबसे बड़े रिटेलर, रिलायंस रिटेल (Reliance Retail With GAP) लिमिटेड ने अमेरिका के बड़े फैशन ब्रांड गैप इंक के साथ करार किया है. आपको बता दें कि गैप इंक आम जनता को फैशन से रेलेटेड आइटम्स उपलब्ध कराती है. इस समझौते के साथ ही रिलायंस रिटेल भारत में गैप ब्रांड का आधिकारिक रिटेलर बन गया है.


लाइफ स्टाइल से जुड़े कई ब्रांड
गैप, कई लाइफ स्टाइल ब्रांडों का एक स्टोर है, जो पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए कपड़े, एक्सेसरीज और व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद जैसे विशेष प्रोडक्ट्स बनाता है. यह 1969 में सैन फ्रांसिस्को, अमेरिकी में कंपनी बनाई गई थी और इसे दुनिया भर में अपने डेनिम आधारित फैशन के लिए जाना जाता है. गैप इंक की वित्तीय वर्ष 2021 की शुद्ध बिक्री $ 16.7 बिलियन रही थी. 


रिलायंस रिटेल के सीईओ ने क्या कहा 
रिलायंस रिटेल लिमिटेड के सीईओ, फैशन एंड लाइफस्टाइल, अखिलेश प्रसाद ने समझौते के बारे में कहा कि “रिलायंस रिटेल में, हम अपने ग्राहकों के लिए नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ लाने पर गर्व करते हैं और हमें अपने फैशन और लाइफस्टाइल पोर्टफोलियो में प्रतिष्ठित अमेरिकी ब्रांड, गैप को जोड़ने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि रिलायंस और गैप अपने उपभोक्ताओं के लिए उद्योग के अग्रणी फैशन उत्पादों और खुदरा अनुभवों को साथ लाने के दृष्टिकोण में एक दूसरे के पूरक हैं.


देखें गैप इंक के मैनेजिंग डायरेक्टर क्या बोले 
गैप इंक में इंटरनेशनल, ग्लोबल लाइसेंसिंग और होलसेल के मैनेजिंग डायरेक्टर एड्रिएन गेरनांड ने कहा कि "हम प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गैप व्यवसाय को बढ़ाने के लिए तत्पर हैं. भारत में रिलायंस रिटेल जैसे क्षेत्रीय विशेषज्ञों के साथ साझेदारी करने से हमें अपने ग्राहकों तक अपना ब्रांड पहुंचाने में मदद मिलेगी.



ये भी पढ़ें-


Credit Card Rules: कई चीजों की शॉपिंग बिल को EMI में नहीं किया जा सकता कंवर्ट, जानें इन क्रेडिट कार्ड रूल्स के बारे में


FD Rates Hikes: देश के इस बड़े सरकारी बैंक ने एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाने का किया फैसला! जानें लेटेस्ट रेट्स