Diesel Price Cut: अगर आप महंगे डीजल से परेशान है तो आपके लिए खुशखबरी है. अगर आप रिलायंस इंडस्ट्रीज के पेट्रोल पंप पर डीजल अपनी गाड़ी में डलवायेंगे तो आपको कम कीमत चुकानी होगी. रिलायंस ने डीजल की कीमतें घटा दी है. सरकारी तेल कंपनियों के मुकाबले रिलायंस इंडस्ट्रीज के पेट्रोल पंप डीजल एक रुपये प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है.
रॉयटर्स के मुताबिक सोमवार 15 मई 2023 से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डीजल के दामों में कमी की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी कमी के बाद रिलायंस सरकारी तेल कंपनियों के मुकाबले सस्ते में डीजल बेच रही है. रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड रिलायंस इंडस्ट्रीज और यूके की बीपी की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है जिसके देश में 1555 पेट्रोल पंप मौजूद है.
इससे पहले जब बीते वर्ष अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी लेकिन यूपी समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनावों के चलते सरकारी तेल कंपनियों ने तेल के दामों को फ्रीज कर रखा था तो निजी पेट्रोल पंप चलाने वाली कंपनियों को भारी नुकसान हो रहा था. इन कंपनियों को अपना पंप बंद करना पड़ा था. रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड को हर महीने 700 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था.
अप्रैल 2023 से महीने रिलायंस-बीपी और रूस की कंपनी रॉसनेफ्ट समर्थित नयारा एनर्जी जिसके देश में कुल पेट्रोल पंप में 7 फीसदी हिस्सेदारी है उसने कच्चे तेल के दामों में कमी के बाद पेट्रोल डीजल मार्केट रेट पर बेचना शुरू कर दिया. कच्चे तेल के दामों में कमी के चलते इन निजी कंपनियों को सरकारी तेल कंपनियों के समान पेट्रोल डीजल के दाम तय करने में मदद मिली. वर्ना सरकारी तेल कंपनियों के पंप पर सस्ते में पेट्रोल डीजल मिल रहा था.
पर सवाल उठता है कि कच्चे तेल के दामों के घटकर 75 डॉलर प्रति बैरल पर आने के बाद निजी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने तो डीजल के दाम घटा दिए हैं पर सरकारी तेल कंपनियों दामों में कमी करने का एलान कब करेंगी?
ये भी पढ़ें