Valentino Boutique in India: रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (Reliance Brands Limited) और इटली (Italy) की मैसों वैलेंटिनो (Messon Valentino) ने एक लॉन्गटर्म डिलिवरी एग्रीमेंट किया है. इस समझौते के तहत इतालवी ब्रांड मैसों डी कॉउचर (Maison de Couture) को भारत (India) में पेश किया जाएगा. गुरूवार को जारी संयुक्त बयान के अनुसार, आरबीएल (RBL) पहला वैलेंटिनो बुटिक (Valentino Boutique) इसी साल दिल्ली में खोलेगी. 


बयान के अनुसार बताया गया है कि दिल्ली में पहली ओपनिंग के कुछ महीनों के बाद मुंबई में दूसरी प्रमुख दुकान खोली जाएगी. बयान में कहा गया है कि "पहली दुकान 2022 में खोली जाएगा. उसके बाद मुंबई में दूसरा स्टोर खोला जाएगा. इसमें महिलाओं के परिधान, पुरुषों के कपड़े, जूते-चप्पल और ब्रांड के अन्य सामान होंगे."


भारतीय ग्राहकों तक पहुंचेगा इटली का ब्रांड


रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दर्शन मेहता ने कहा कि “वैलेंटिनो भारत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है. ब्रांड के सिग्नेचर कोड और बोल्ड रंग जैसे भारत के लिये ही बने हैं. इस साझेदारी से भारतीय ग्राहकों के लिये ब्रांड को और अधिक सुलभ बनाने में मदद मिलेगी."


मैसों वैलेंटिनो (Messon Valentino) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जैकोपो वेंटुरिनी ने कहा कि “हमें नए अवसरों से भरपूर इस महत्वपूर्ण बाजार में अपने साझा दृष्टिकोण का विस्तार करने के लिये मिलकर काम करने पर गर्व है. आगामी स्टोर खोलना वैलेंटिनो की वैश्विक रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा."


इसे भी पढ़ेंः
Presidential Election Result: द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में जमकर हुई क्रॉस वोटिंग, पढ़ें चौंकाने वाला आंकड़ा


Presidential Election 2022: नालंदा के छोटे से गांव से राष्ट्रपति की उम्मीदवारी का सफर, जानिए यहां तक कैसे पहुंचे यशवंत सिन्हा