Reliance Capital 2nd Round Auction: कर्ज में डूबी अनिल अंबानी  (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के दूसरे राउंड की नीलामी की मंजूरी मिल चुकी है. इस बीच, कंपनी ने सोमवार को बताया कि दूसरे राउंड की नीलामी 11 अप्रैल तक टाल दी गई है. रिलायंस कैपिटल की बोली के लिए टोरेंट इंवेस्टमेंट और हिंदुजा ग्रुप तो पहले से ही शामिल थे,  लेकिन अब एक और कंपनी इस लिस्ट में जुड़ गई है. 


ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, टोरेंट इंवेस्टमेंट और हिंदुजा के अलावा इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स, ओकट्री कैपिटल (Oaktree Capital) ने दूसरे राउंड की नीलामी के लिए दिलचस्पी दिखाई है. रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि रिलायंस कैपिटल का कर्जदाता ग्रुप इस ऑक्शन को और आगे बढ़ा सकता है. 


अब 11 अप्रैल को होगी दूसरे दौर की नीलामी 


पिछले सप्ताह के दौरान मैनेजमेंट नागेश्वर राव की ओर से जानकारी दी गई थी कि रिलायंस कैपिटल की नीलामी 4 अप्रैल को होनी थी, लेकिन इसे 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. कंपनी के लेंडर ग्रुप को उम्मीद है कि रिलायंस कैंपिटल के लिए बोलीदाता अच्छी पेशकश करेंगे. 


नीलामी में शामिल होने से किया था इनकार 


हाल में टोरेंट और ओकट्री कैपिटल मैनेंजमेंट ने अनिल अंबानी की कंपनी के नीलामी में शामिल होने से इनकार कर दिया था, लेकिन पिछले सप्ताह के दौरान मैनेजमेंट की ओर से कहा गया है कि ये कंपनी नीलामी में शामिल होंगी. कर्जदाता ग्रुप ने नीलामी के लिए पिछले नीलामी से अधिकतम बोली रखी है. पिछले बोली के दौरान लिक्विडेशन वैल्यू 12500 से 13,00 करोड़ रुपये थे. 


9,500 करोड़ रुपये से शुरू होगी बोली 


दूसरे नीलामी के लिए प्रस्तावित बोली 9,500 करोड़ रुपये है, जिसमें 8,000 करोड़ अपफ्रंट कैश शामिल है. पिछले राउंड के दौरान टोरेंट इंवेस्टमेंट ने उच्चतम 8,640 करोड़ रुपये की बोली दी थी, जबकि हिंदुजा ग्रुप ने 8,110 करोड़ रुपये की बोली पेश की थी. हालांकि 24 घंटे के बाद हिंदुजा ने बोली को संशोधित करके 9 हजार करोड़ रपुये पेश किए थे, जिसे लेकर टोरेंट ने आपत्ति जताई थी. वहीं बाद में ये मामला कोर्ट चला गया है, जिसमें दूसरे राउंड की बोली की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट से दूसरे राउंड की नीलामी की मंजूरी मिली है. 


ये भी पढ़ें


Layoffs: दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट 2000 एंप्लाइज को नौकरी से निकालेगी, इन जगहों पर होगी छंटनी