Reliance Capital Auction Update: भारी कर्ज को वसूलने के लिए रिलायंस कैपिटल के लेंडर्स ने दूसरे राउंड की नीलामी को फिर से टाल दिया गया है. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल की दूसरी नीलामी मंगलवार को होने वाली थी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक लेंडर्स ग्रुप ने अभी तक दूसरे राउंड के नीलामी के लिए नई डेट का एलान नहीं किया है. हालांकि ये नई तारीख इस हफ्ते या दो दिनों में तय कर लिया जाएगा. 


पिछली बार दूसरे राउंड की नीलामी को लेंडर्स ग्रुप ने 11 अप्रैल तक टाल दिया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदुजा ग्रुप की इंडसइंड होल्डिंग्स, टोरेंट इंवेस्टमेंट और सिंगापुर बेस्ड ओकट्री कैपिटल इस नीलामी में हिस्सा लेने वाले हैं. रिक्वेस्ट फॉर रिजॉल्यूशन प्लान (RFRP) के अनुसार बोलीदाताओं की योजनाओं को बनाने के लिए पिछले हफ्ते नीलामी को स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि नीलामी के पहले दौर में हिंदुजा समूह की फर्म ने नीलामी के बाद बोली जमा की थी.


सुप्रीम कोर्ट ने दिया था नीलामी का फैसला 


अनिल अंबानी की कंपनी के लिए टोरेंट इंवेस्टमेंट पहले दौर में नीलामी के ​अनुसार उच्चतम बोली लगाने वाली कंपनी थी. सुप्रीम कोर्ट में हिंदुजा ग्रुप की ओर से नीलामी का विरोध किया जा रहा है. पिछले हफ्ते मार्च में कर्जदाताओं ने टोरेंट ग्रुप की ओर से दायर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दूसरी नीलामी का फैसला दिया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरे राउंड की बोली के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मेंशन करना होगा. 


पहले राउंड में किसने कितनी लगाई थी बोली 


दूसरी नीलामी में बेस प्राइस 9,500 करोड़ रुपये रखा गया है, जो पिछली बोलियों से अधिक था. पहले दौर में हिंदुजा समूह ने नीलामी के पहले दौर के समापन के एक दिन बाद 21 दिसंबर को 9,000 करोड़ रुपये की संशोधित बोली पेश की थी. इससे पहले टोरेंट ने सबसे ज्यादा बोली लगाई थी. टोरेंट ने 8640 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जबकि हिंदुजा ग्रुप ने मूल रूप से 8,110 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. बता दें कि रिलायंस कैपिटल तीसरी बड़ी एनबीएफसी है जिसके खिलाफ आरबीआई ने आईबीसी के तहत दिवालियापन की कार्यवाही शुरू की है. 


ये भी पढ़ें 


RIL Campa Cola: कम नहीं होने वाली है कोला और पेप्सी की परेशानी, अब इस तैयारी में हैं मुकेश अंबानी