दुनिया का सबसे महंगा घर! मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' की शानदार तस्वीरें
फोर्ब्स के मुताबिक, इस घर की मार्केट वैल्यू करीब 6000 करोड़ रुपये है वहीं डॉलर में इस घर की कीमत 2 बिलियन डॉलर (लगभग 125 अरब रुपए) है. वहीं इसे बनाने में करीब 11,000 करोड़ रुपये का खर्च आया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएंटीलिया में काम करने के लिये 600 कर्मचारियों की जरूरत होती है तो करीब 600 लोगों का स्टाफ दिन-रात इस घर की रखरखाव में रहता है और इसी में रहता है.
“एंटीलिया” में 9 लिफ्ट, 1 स्पा, 1 मंदिर, सोने की नक्काशी और चैण्डेलयर शीशो से बना हुआ एक बॉल रूम है. इसके अलावा एक प्राइवेट सिनेमा, एक योगा स्टूडियो, एक आइसक्रीम रूम, 2 या तीन से भी ज्यादा स्विमिंग पूल हैं.
अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर इसका नाम “एंटीलिया” रखा गया है.
जाहिर तौर पर मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया किसी राजा-महाराजा के महल से कम नहीं है. हो भी क्यों ना? रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी भारत के पहले नंबर के रईस हैं और उनकी दौलत किसी शहंशाह की रियासत से कम नहीं है.
इस विशालकाय ‘एंटीलिया’ घर के छह मंजिलों पर केवल पार्किंग और गैरेज है. एंटीलिया” में 6 फ्लोर सिर्फ कार के लिए ही आरक्षित हैं इनमे इतनी पर्याप्त जगह है की इसमें करीब 168 कारे खड़ी की जा सकती हैं. सांतवे फ्लोर पर अम्बानी परिवार की कारों के लिए एक कार सर्विस स्टेशन है.
कुछ महीनों पहले फोर्ब्स ने अपनी एक लिस्ट जारी कर मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के 50 अमीर व्यक्तियों में शामिल बताया था. इन्हीं मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया' दुनिया के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में शुमार है. भारत के सबसे रईस उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर का नाम “एंटीलिया” है, जिसे दुनिया का सबसे महंगा निजी घर कहा जाता है. आइये आपको दिखाते हैं दुनिया के सबसे शानदार घर की जबर्दस्त तस्वीरें जिन्हें देखकर आप इस घर के मुरीद हो जाएंगे..
एंटीलिया” को शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट “पर्किन्स” ने डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी “लैग्टोंन होल्डिंग” ने बनाया है.
एंटीलिया” की ऊंचाई लगभग 170 मीटर अर्थात 560 फीट है और इसमें 27 फ्लोर है, एंटीलिया करीब 48 हजार स्क्वेयर फीट एरिया में फैला हुआ है, जो 1 एकड़ से भी ज्यादा जगह घेरे हुए है. इस घर का डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि यह है अधिकतम 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके भी झेल सकता है
21.1 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित 27 मंजिला ‘एंटीलिया’ घऱ अपने आप में खास है. इसमें एक बॉलरूम है. छत क्रिस्टल से सजी है. मुकेश अंबानी के घर में एक सिनेमा थिएटर है.
एंटीलिया में पूरा एक आर्टिफिशियल बर्फ से बना हुआ रूम भी है, उसके अलावा एक सुंदर हैंगिंग गार्डन भी इसमें बनाया गया है.
इस गगनचुंबी इमारत में रहने के लिए 4 लाख वर्ग फीट जगह है और ये सभी अत्याधुनिक सुख सुविधाएं से लैस है.
एंटीलिया” दक्षिण मुंबई के “ऑफ पेडर रोड” पर “अल्टामाउंट रोड” पर स्थित है और दुनिया का सबसे महंगा निजी स्वामीत्व वाला घर है. सब प्रकार के रिहाईश मकानों में ब्रिटेन की रानी के सरकारी महल “बकिंघम पैलेस” के बाद दूसरे नंबर पर आता है. इस प्रकार दूसरे शब्दों में कहें तो मुकेश अंबानी का घर “एंटीलिया” दुनिया का सबसे महंगा घर है.
एंटीलिया की छत पर 3 हैलीपेड भी बने हुए हैं. एंटीलिया ऐसा इकलौता घर है जिसमें तीन हेलिपैड हैं.
इस घर में सिनेमा थियेटर के साथ-साथ बार और जिम भी हैं. रहने के लिए चार लाख वर्ग फुट जगह में एक बॉलरूम भी है जिसकी छत क्रिस्टल से सजाई गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -