Reliance Retail Launches Campa: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 70 और 80 के दशक के मशहूर सॉफ्ट ड्रींक्स ब्रांड Campa को किया लॉन्च
Reliance Campa: कैम्पा 70 और 80 के दशक में भारत की सबसे मशहूर कोल्ड ड्रींक्स हुआ करती थी.
Reliance Retail Launches Campa: रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail Ventures) की एफएमसीजी ( FMCG) कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Reliance Consumer Products Limited) ने सॉफ्ट ड्रींक ब्रांड कैम्पा ( Campa) को लॉन्च कर दिया है. फिलहाल रिलायंस रिटेल ने अपने कैम्पा पोर्टफोलियो में पहले तीन फ्लेवर को लॉन्च किया है जिसमें कैम्पा कोला (Campa Cola), कैम्पा लेमन (Campa Lemon) और कैम्पा ऑरेंज ( Campa Orange) शामिल है. रिलायंस रिटेल के कैम्पा ब्रांड को फिर से लॉन्च करने के बाद पेप्पी ( Pepsi) और कोका-कोला ( Coa Cola) को सबसे बड़ी चुनौती मिलने वाली है.
अगस्त 2022 में रिलायंस रिटेल ने अपने एफएमसीजी कारोबार ( FMCG Business) को पंख देने के लिए सॉफ्ट ड्रींक ब्रांड कैम्पा ( Campa) को खरीदा था. कंपनी ने कैम्पा के साथ सोसयो ( Sosyo) ब्रांड को भी प्योर ड्रींक ग्रुप से खरीदा था. रिलायंस रिटेल ने कैम्पा ब्रांड को अधिग्रहण करने के छह महीने बाद ही फिर से इसे बाजार में उतार दिया है. 70 और 80 के दशक में कैम्पा देश के बेवरेज मार्केट की सबसे दिग्गज कंपनियों में शुमार थी. लेकिन 90 के दशक में कोका-कोला और पेप्सी से मिली चुनौती के आगे ठहर नहीं पाई.
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड कैम्पा ब्रांड को फिर से लॉन्च किए जाने पर कहा कि ब्रांड की लॉन्चिंग घरेलू भारतीय ब्रांडों को बढ़ावा देने की कंपनी की रणनीति के अनुरूप है, जिनकी विरासत ना केवल बेहद समृद्ध है, बल्कि अपने यूनिक टेस्ट और फ्लेवर के चलते भारतीय कंज्यूमर के साथ उसका गहरा जुड़ाव है.
बीते वर्ष 29 अगस्त, 2022 को ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) के एजीएम (AGM) को संबोधित करते हुए रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ( Isha Ambani) ने एफएमसीजी बिजनेस में उतरने का एलान किया था और उनके एलान के दो दिनों बाद ही कैम्पा ब्रांड के अधिग्रहण की बात सामने आई थी. आपको बता दें देश में एफएमसीजी सेक्टर के वैल्यू को करीब 110 बिलियन डॉलर का आंका जाता है.
ये भी पढ़ें