Reliance Consumer Joint Venture: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) गुजरात की कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (सीएसडी) और जूस बनाने वाली कंपनी सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (एसएचबीपीएल) में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. 


RRVL ने इस अधिग्रहण के बारे में क्या कहा


रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (आरआरवीएल) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, यह अधिग्रहण "आरसीपीएल को अपने बेवरेजेस पोर्टफोलियो को बढ़ाने में सक्षम बनाएगा." 100 साल पुरानी बेवरेजेस निर्माता कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स हजूरी परिवार के पास एसएचबीपीएल की शेष हिस्सेदारी बनी रहेगी. बयान के मुताबिक "इस जॉइंट वेंचर के साथ रिलायंस बेवरेजेस सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा. बता दें कि रिलायंस पहले से ही प्रतिष्ठित ब्रांड कैम्पा का अधिग्रहण कर चुका है. इसके अलावा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और उपभोक्ताओं के लिए अद्वितीय वैल्यू ऑफर विकसित करने के लिए फॉर्मूलेशन में सोस्यो की विशेषज्ञता का लाभ उठाया जा सकता है." आरसीपीएल एफएमसीजी यूनिट है और देश की प्रमुख रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की सब्सिडियरी है. 


सोस्यो के बारे में जानें


साल 1923 में अब्बास अब्दुलरहीम हजूरी द्वारा स्थापित कंपनी प्रमुख ब्रांड 'सोस्यो' के तहत अपने बेवरेजेस बिजनेस का संचालन करती है. सोस्यो हजूरी एक 100 साल पुरानी कंपनी है जो कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (CSD)और जूस के कारोबार में देश की अग्रणी कंपनी है और घरेलू सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में अपना दबदबा रखती है. सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड को अब्बास हजूरी और उनके बेटे अलीसागर हजूरी चलाते हैं. उनके बेवरेजेस पोर्टफोलियो में कई ब्रांड हैं जैसे सोस्यो, कश्मीरा, लेमी, गिनलिम, रनर, ओपनर, हजूरी सोडा के साथ-साथ कंपनी के पास करीब 100 फ्लेवर हैं. 


ईशा अंबानी ने क्या कहा


इस निवेश के बारे में बात करते हुए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि ये जॉइंट वेंचर हमारी उस सोच को दिखाता है जिसके तहत हम देश के स्थापित ब्रांड्स और स्थानीय कारोबारों को ग्रोथ के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं. हम 100 साल पुरानी कंपनी सोस्यो की विरासत को अपने कंज्यूमर ब्रांड पोर्टफोलियो में जोड़ रहे हैं और हमें विश्वास है कि हमारे कंज्यूमर बेस और रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन की ताकत से सोस्यो को ग्रोथ का नया मूमेंटम मिलेगा.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक जारी, जानिए आपके शहर में कितने में मिल रहा है एक लीटर पेट्रोल-डीजल