Alan's Bugles in India: भारतीय स्नैक मार्केट में विश्व के एक और बड़े ब्रांड की एंट्री होने जा रही है. दुनिया के बड़े ब्रांड्स में से एक एलन्स बगल्स (Alan's Bugles in India) का मजा अब जल्द भारतीय भी उठा पाएंगे. एलन्स बगल्स को भारत में लॉन्च करने के लिए रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Reliance Consumer Products Limited) ने जनरल्स मिल्स (General Mills) के साथ पार्टनरशिप कर ली है. दोनों कंपनियों ने इस साझेदारी के बारे में जानकारी दी है. गौरतलब है कि एलन्स बगल्स विश्व के मशहूर स्नैक ब्रांड्स में से एक है जो पिछले 50 सालों से अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और खाड़ी देशों में बेहद पसंद किया जाता है.
कंपनी ने दिया अधिकारिक बयान
भारतीय मार्केट में एंट्री लेने के लिए जनरल्स मिल्स ने देश की FMCG सेक्टर की बड़ी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) के साथ साझेदारी की है. जनरल मिल्स इंडिया (General Mills India) के वित्त निदेशक शेषाद्रि सावलगी ने कहा ने बयान में कहा कि बगल्स जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना माना ब्रांड है वह अब भारत के मार्केट में उतर रहा है. अब भारत में भी लोग कॉर्न चिप्स का लुत्फ उठा पाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत में स्नैक प्रोडक्ट्स का एक बड़ा मार्केट है. ऐसे में हम मार्केट में अपनी सक्रिय रूप से भागीदारी के इरादे से उतर रहे हैं.
किफायती दाम में मिलेंगे कई ऑप्शन
एलन्स बगल्स के लॉन्च के दौरान आरसीपीएल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी का यह लक्ष्य है कि वह किफायती दाम में भारतीयों को हेल्दी और टेस्टी स्नैकिंग विकल्प दे सकें. कंपनी भारतीय बजार में ओरिजिनल (नमकीन), टमाटर और चीज़ जैसे फ्लैवर के स्नैक को केवल 10 रुपये के सस्ते दाम के साथ लॉन्च कर रही है. सस्तों दामों पर स्नैक लॉन्च करने के पीछे कंपनी का यह मकसद है इसकी पहुंच देश के एक बड़े वर्ग तक हो सके.
केरल में लॉन्च होगा प्रोडक्ट
जनरल्स मिल्स इंडिया के साथ साझेदारी और एलन्स बगल्स की लॉन्चिंग से रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एफएमसीजी पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी. इस स्नैक का लॉन्च सबसे पहले केरल में किया जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे प्रोडक्ट का लॉन्च पूरे भारत में होगा.
ये भी पढ़ें-