मुंबईः रिलायंस फाउंडेशन ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए बड़ा कदम उठाया है. रिलायंस फाउंडेशन ने एलान किया है कि रिसाइकिल4 लाइफ कैंपेन के तहत इसके वॉलेंटियर्स ने रिसाइकिलिंग के लिए 78 टन वेस्ट प्लास्टिक बॉटल्स को इक्ट्ठा किया है. ये एक रिकॉर्ड है और ये रिलायंस के तीन लाख कर्मचारियों, उनके परिवार वालों के अलावा रिलायंस के बिजनेस पार्टनर जैसे जियो और रिलायंस रिटेल के सहयोग से संभव हो पाया है. ये मुहिम उन्होंने स्वच्छता ही सेवा के संदेश के तहत चलाई है.


हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी और रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने इस कैंपेन के पूरा होने के समय एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां उन्होंने वेस्ट बॉटल्स के कलेक्शन की मुहिम का जायजा लिया. नीता अंबानी ने आरआईएल की रिसाइकिलिंग यूनिट में इन बॉटल्स की रिसाइकिल प्रोसेस में हिस्सा लिया.



ये कंपनी का बेहद बड़ा कैंपेन था और रिसाइकिल4 लाइफ कैंपेन अक्टूबर में पूरा हुआ जिसके तहत कर्मचारियों को उनके आस-आस की जगह से वेस्ट प्लास्टिक बॉटल्स को इकट्ठा करना था और उन्हें रिसाइकिलिंग के लिए ऑफिस लाना था. साफ और हरित धरती की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसके सहयोगी बिजनेस पार्टनर्स ने पूरे देश में इस मुहिम में हिस्सा लिया.


चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन के तहत हम ये विश्वास करते हैं कि अपने वातावरण की देशभाल करना हमारी अहम जिम्मेदारी है. स्वच्छता ही सेवा मुहिम के जरिए हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और स्वच्छ भारत का संदेश फैला रहे हैं.