Reliance Future Deal का रद्द हुआ सौदा, 24,713 करोड़ रुपये की होनी थी डील
Reliance Future Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने फ्यूचर समूह के अधिग्रहण के लिए 24,713 करोड़ रुपये के सौदे को रद्द कर दिया है.
![Reliance Future Deal का रद्द हुआ सौदा, 24,713 करोड़ रुपये की होनी थी डील reliance future deal calls off 24713 crore rupees future group Reliance Future Deal का रद्द हुआ सौदा, 24,713 करोड़ रुपये की होनी थी डील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/22/71e42886ff7357c8498dc4c017f33d43_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reliance Future Deal Cancel: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने फ्यूचर समूह के खुदरा, थोक, लॉजिस्टिक और भंडारण संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए 24,713 करोड़ रुपये के सौदे की घोषणा के लगभग 21 महीने बाद शनिवार को कहा कि वह इस सौदे को जारी नहीं रख सकता है क्योंकि सुरक्षित कर्जदाताओं ने इस सौदे के खिलाफ मतदान किया है.
अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
इस बीच फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन्स लिमिटेड के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक शैलेश हरिभक्ति ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि ‘अस्थिर, जटिल एवं अप्रत्याशित कानूनी और वित्तीय परिस्थितियों ने अनपेक्षित मोड़ ले लिया है.’
NCLT ने सौंपी थी जिम्मेदारी
फ्यूचर समूह की कंपनियों के शेयरधारकों और ऋणदाताओं की बैठकों की अध्यक्षता हरिभक्ति की अगुआई में ही हुई थी. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी.
सूचना में दी जानकारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में कहा कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) और फ्यूचर समूह की अन्य कंपनियों ने इस सौदे की मंजूरी के लिए हफ्ते की शुरुआत में हुई बैठकों के नतीजों से अवगत कराया है. इसके मुताबिक, सौदे को शेयरधारकों एवं असुरक्षित कर्जदाताओं ने बहुमत से स्वीकार कर लिया है लेकिन सुरक्षित ऋणदाताओं ने प्रस्ताव को नकार दिया है.
रिलायंस ने जारी किया बयान
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बयान में कहा, ‘‘FRL के सुरक्षित ऋणदाताओं ने प्रस्तावित योजना के खिलाफ मतदान किया है. ऐसी स्थिति में इस योजना को आगे क्रियान्वित नहीं किया जा सकता है.’’
संपत्तियों की बिक्री की बनाई थी योजना
फ्यूचर समूह की कंपनियों ने रिलायंस रिटेल के साथ घोषित सौदे के अनुसार संपत्तियों के विलय और बिक्री की योजना के लिए मंजूरी पाने के लिहाज से इस सप्ताह अपने शेयरधारकों, सुरक्षित और असुरक्षित ऋणदाताओं की बैठकें बुलाई थीं.
नहीं मिली मंजूरी
आपको बता दें सुरक्षित ऋणदाताओं को सूचीबद्ध कंपनियों- फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर एंटरप्राइजेस, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन लिमिटेड, फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स और फ्यूचर कंज्यूमर की अनिवार्य 75 फीसदी मंजूरी नहीं मिल सकी. सुरक्षित ऋणदाताओं में मुख्य रूप से बैंक और वित्तीय संस्थान शामिल हैं. हालांकि सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरधारकों ने रिलायंस के साथ सौदे का समर्थन किया है.
अमेजन ने किया विरोध
ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने इन बैठकों का विरोध किया था. उसने वर्ष 2019 में एफआरएल की प्रवर्तक कंपनी फ्यूचर कूपन्स प्राइवेट लिमिटेड में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक निवेश करार किया था.
2020 में की थी घोषणा
फ्यूचर समूह ने अगस्त 2020 में रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के साथ 24,713 करोड़ रुपये के विलय समझौते की घोषणा की थी. इस समझौते के तहत खुदरा, थोक, लॉजिस्टिक एवं भंडारण खंडों में सक्रिय फ्यूचर समूह की 19 कंपनियों का रिलायंस रिटेल अधिग्रहण करने वाली थी. आरआरवीएल, आरआईएल समूह के तहत सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है. इस विलय समझौते की घोषणा के बाद से ही अमेजन इसका विरोध कर रही थी. विभिन्न अदालती मुकदमों में अमेजन ने यह कहते हुए इस सौदे का विरोध किया कि उसके साथ हुए फ्यूचर समूह के निवेश समझौते का यह करार उल्लंघन करता है.
यह भी पढ़ें:
Upcoming IPO: अगले हफ्ते ये 2 कंपनियां दे रही कमाई का मौका, सिर्फ 13900 रुपये का निवेश कर कमाएं मोटा फायदा!
RBI ने सेंट्रल बैंक पर लगाया लाखों का जुर्माना, जल्दी से चेक करें कहीं आपका भी तो नहीं है खाता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)