Reliance Industries AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज के 45 एजीएम बैठक को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस समूह के कारोबार के उत्तराधिकार योजना का खाका पेश कर दिया है. मुकेश अंबानी के तीन संतान जिसमें दो बेटे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के बीच किस प्रकार समूह के कारोबार को बांटा जाएगा उसका रोडमैप मुकेश अंबानी ने एजीएम में शेयरधारकों के सामने बता दिया है.
कारोबार के उत्तराधिकार योजना की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि आकाश अंबानी ने टेलीकॉम और ईशा अंबानी ने रिटेल कारोबार में लीड रोल ले लिया है. वहीं अनंत अंबानी ने नए एनर्जी बिजनेस को ज्वाइन कर लिया है और लीडरशिप रोल के लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है. मुकेश अंबानी ने बताया कि अनंत अंबानी का ज्यादा समय इन दिनों जामनगर में ही गुजर रहा है.
उन्होंने बताया कि ये सभी रिलायंस में यंग टीम के हिस्सा हैं जो कमाल कर रहे हैं. रिलायंस के सीनियर लोगों जिसमें चेयरमैन और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स शामिल हैं उनकी निगरानी में हर रोज इन्हें परामर्श दिया जाता है.
दरअसल जून महीने में जब आकाश अंबानी को रिलायंस जियो इन्फोकॉम का चेयरमैन नियुक्त किया गया था तभी से लगातार ये कयास लगाया जा रहा है कि मुकेश अंबानी अपने कारोबार के उत्तराधिकार योजना का रोडमैप का एलान कर सकते हैं. तब मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था.
मुकेश अंबानी ने कहा कि वे रिलायंस को नेतृत्व प्रदान करते रहेंगे साथ ही उसे भविष्य के लिए तैयार करेंगे. 2027 के गोल्डन दशक तक कंपनी अपने वैल्यू को डबल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. और उसके बाद भी कंपनी विकास के पथ पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ती रहेगी.
ये भी पढ़ें
Reliance Jio 5G Service Launch: दिवाली तक देश में जियो लॉन्च करेगा 5जी मोबाइल सर्विस