Reliance Industries AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को रिलायंस के एजीएम के नतीजों से निराशा हाथ लगी है जो रिलायंस समूह के वैल्यू अनलॉकिंग की आस लगाये हुए बैठे थे. शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी देखी जा रही थी क्योंकि बाजार से लेकर निवेशक इस उम्मीद में थे कि एजीएम में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर बड़ी घोषणा की जा सकती हैं.
रिलायंस का शेयर गिरकर हुआ बंद
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सुबह के झटके से उबरने के बाद हरे निशान में कारोबार कर रहा था. शेयर 2,655 रुपये के उच्चतम स्तर तक लेकिन रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर कोई घोषणा नहीं होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट देखने को मिली. शेयर 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 2.597 रुपये पर क्लोज हुआ है. दरअसल 2019 के एजीएम बैठक में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) ने अगले पांच वर्षों में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल की स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग कराने की बात कही थी.
रिलायंस के एजीएम में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर तो कोई बात नहीं हुई. लेकिन ये जरुर बताय दिया गया कि दिवाली तक देश के मेट्रो शहरों में 5जी सेवा को लॉन्च कर दिया जाएगा. तो 2023 के आखिर तक देश के हर कोने तक 5जी सेवा को पहुंचा दिया जाएगा. वहीं चेयरमैन ने रिलायंस समूह के उत्तराधिकार योजना का खाका भी पेश कर दिया है. जिसमें टेलीकॉम कारोबार आकाश अंबानी, रिटेल कारोबार ईशा अंबानी और एनर्जी बिजनेस अनंत अंबानी को सौंपा जा सकता है जिसके लिए उन्हें अभी से तैयार किया जा रहा है.
रिलायंस जियो के आईपीओ को लेकर इसलिए चर्चा उठती है क्योंकि मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) जियो में 33% हिस्सेदारी 13 निवेशकों को बेच चुके हैं. आपको बता दें ये हिस्सेदारी उन्होंने कोरोनाकाल के दौरान 2020 में बेची थी. रिलायंस जियो ( Reliance Jio) की 10% फीसदी फेसबुक (Facebook) को और 8% गूगल (Google) को बेची गई थी. इलके अलावा Intel Capital, Qualcomm Ventures और Silver Lake, Vista Equity Partners, General Atlantic और KKR जैसे टॉप इक्विटी फंड ने भी रिलांयस जियो में हिस्सेदारी खरीदी है. ये निवेशक भी वैल्यू अनलॉकिंग की उण्मीद पाले हुए हैं. जिससे उन्हें अपने निवेश पर भारी मुनाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Reliance Jio 5G Service Launch: दिवाली तक देश में जियो लॉन्च करेगा 5जी मोबाइल सर्विस