अभी से कुछ देर बाद देश का सबसे बड़ा कॉरपोरेट इवेंट RIL AGM 2023 शुरू होने वाला है. जो अहमियत टेक वर्ल्ड के लिए एप्पल के सालाना इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (Apple Worldwide Developers Conference) यानी डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी (Apple WWDC) और गूगल के एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस यानी गूगल आई/ओ (Google I/O) की है, वहीं अहमियत भारतीय कॉरपोरेट वर्ल्ड के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक यानी एजीएम (Reliance Industries AGM) की है. इस इवेंट में देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी अगले एक साल का कारोबारी खाका परोसती आई है और साथ ही कई ऐसे अहम ऐलान भी करती आई हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में व्यापक बदलावों की नींव रखी है और साथ ही आम लोगों को बड़ा फायदा पहुंचाया है.


कोविड ने इवेंट में किया ये बदलाव


रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम आज दोपहर दो बजे से शुरू हो रही है. इससे पहले 45 बार इस सालाना इवेंट का आयोजन हो चुका है. अभी कुछ साल पहले जब दुनिया कोविड की मार झेल रही थी, उस दौरान इस इवेंट का आयोजन पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया. अब इसने नया स्वरूप ले लिया है, जो एक तरह से डिजिटल और फिजिकल इवेंट का मिश्रित रूप है. मजेदार है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऑनलाइन मीटिंग व इवेंट प्लेटफॉर्म जूम के देसी वर्जन जियो मीट की शुरुआत भी अपनी एक एजीएम में ही की थी, जिसे चंद महीनों में रिलायंस के डेवलपर्स ने तैयार कर लिया था.


रिलायंस की 46वीं एजीएम से उम्मीदें


रिलायंस इंडस्ट्रीज इस इवेंट में कई बड़े-बड़े ऐलान करती आई हैं और साथ ही भविष्य की योजनाओं व तैयारियों के बारे में जानकारी देती आई है. इस बार की एजीएम की बात करें तो इसमें भी कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है. बाजार के जानकार रिलायंस की इस एजीएम में कई आईपीओ के बारे में उम्मीद लगाए हुए हैं. इनमें हाल ही में डिमर्ज हुई फाइनेंशियल यूनिट जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो और रिटेल बिजनेस के आईपीओ शामिल हैं. एजीएम में सबसे बड़ी कंपनी में अगली पीढ़ी की भूमिकाएं भी स्पष्ट की जा सकती हैं. वहीं इस एजीएम में सस्ते 5जी स्मार्टफोन से लेकर 5जी टैरिफ प्लान तक पर कीमतों के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारियां सामने आ सकती हैं.


पूरा हुआ धीरूभाई का दशकों पुराना सपना


रिलायंस इंडस्ट्रीज की पहले की एजीएम की बात करें तो फाउंडर धीरूभाई अंबानी के जिक्र के बिना कहानी अधूरी रह जाएगी. आपको याद होगा, 2017 में 40वीं एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने अपने पिता को याद किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे रिलायंस जियो ने धीरूभाई के सपने को पूरा किया है. बकौल मुकेश अंबानी, धीरूभाई का सपना था कि फोन कॉल की दरें पोस्टकार्ड की कीमत से कम हो जानी चाहिए. यह उनका दशकों पुराना सपना था और उनका मानना था कि ऐसा करना वास्तव में करोड़ों भारतीयों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने जैसा है. निश्चित तौर पर रिलायंस जियो ने धीरूभाई के इस सपने को पूरा किया. आज के समय में मोबाइल डेटा के हिसाब से भारत दुनिया के तीन सबसे सस्ते देशों में एक है.




आइए इस मौके पर जानते हैं कि इससे पहले की कुछ एजीएम में क्या बड़े ऐलान किए गए...


45वीं सालाना आम बैठक (RIL AGM 2022)


पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं सालाना आम बैठक 29 अगस्त को हुई थी. पिछले साल की प्रमुख घोषणाओं में जियो 5जी की शुरुआत, एफएमसीजी सेक्टर में एंट्री के साथ रिटेल बिजनेस के विस्तार और नई पीढ़ी को कारोबार के हस्तांतरण शामिल थे. 45वीं एजीएम में कंपनी ने कहा था कि दिवाली (2022) तक जियो 5जी की शुरुआत हो जाएगी. उसके अलावा कंपनी ने बताया था कि उसकी रिटेल बिजनेस यूनिट रिलायंस रिटेल एफएमसीजी सेगमेंट में उतरने वाली है. पिछले साल की एजीएम की सबसे बड़ी बात थी दोनों बेटों अनंत व आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के बीच कारोबारी साम्राज्य को बांटने का साफ खाका पेश करना.


44वीं सालाना आम बैठक (RIL AGM 2021)


रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं एजीएम का फोकस ग्रीन एनर्जी और रीन्यूएबल एनर्जी पर रहा था. 24 जून 2021 को आयोजित हुए कार्यक्रम में कंपनी ने कहा था कि उसकी योजना सौर ऊर्जा से 100 गीगावाट बिजली बनाने की है. इसके लिए कंपनी ने धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्पलेक्स बनाने की जानकारी दी थी, जो गुजरात के जामनगर में 5000 एकड़ भूखंड में तैयार हुआ है. कंपनी ने साथ ही ये भी बताया था कि वह अगले 3 साल में न्यू एनर्जी बिजनेस पर 75 हजार करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने वाली है.


43वीं सालाना आम बैठक (RIL AGM 2020)


यह एजीएम मेजर इन्वेस्टमेंट पर फोकस रही थी. मुकेश अंबानी ने बताया था टेक दिग्गज गूगल जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. उन्होंने जियो टीवी प्लस और जियो ग्लास के डेवलपमेंट की भी जानकारी दी थी. इनके अलावा कंपनी ने जियो मार्ट और 5जी सर्विसेज को लेकर भी अहम घोषणाएं की थी.


42वीं सालाना आम बैठक (RIL AGM 2019)


साल 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं सालाना आम बैठक का आयोजन 12 अगस्त को हुआ था. कंपनी ने इवेंट में जियोफाइबर सेवाओं की शुरुआत की थी. इस मौके पर जियो फाइबर की कमर्शियल लॉन्चिंग की गई थी. इसके अलावा कंपनी ने देश भर में डेटा सेंटर बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप का भी ऐलान किया था. इसी बैठक में मुकेश अंबानी ने देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी को कर्ज मुक्त बनाने का संकल्प लिया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 31 मार्च 2021 के टारगेट से पहले ही खुद को नेट जीरो डेट कंपनी बना लिया था.


41वीं सालाना आम बैठक (RIL AGM 2018)


रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम की सबसे खास बात जियोफोन2 की लॉन्चिंग थी. यह इवेंट 05 जुलाई 2018 को हुआ था. इसे 2,999 रुपये में पेश किया गया था, जिसके साथ में कस्टमाइज्ड व्हाट्सऐप की सुविधा दी गई थी. इसी एजीएम में कंपनी ने ब्रॉडबैंड और फिक्स्ड लाइन सर्विस की शुरुआत की थी. मुकेश अंबानी ने तब कहा था कि जियोगिगाफाइबर अब तक पूरी दुनिया में शुरू की गई सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड सर्विस होगी. इसे एक साथ भारत के 1,100 शहरों में शुरू किया गया था.


40वीं सालाना आम बैठक (RIL AGM 2017)


साल 2017 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं सालाना आम बैठक हुई थी. यह एजीएम 21 जुलाई 2017 को हुई थी. इस एजीएम की सबसे बड़ी घोषणा देश के पहले 4जी वोल्टी फीचर फोन की लॉन्चिंग थी. कंपनी ने देश भर के ग्राहकों फ्री में 4जी फीचर फोन देने का ऐलान किया था. जियोफोन 3 साल के लिए 1,500 रुपये के डिपॉजिट पर मिल रहा था, जो रकम रिफंडेबल थी. साथ में ग्राहकों को फ्री में रिलायंस जियो के प्लान भी दिए गए थे.


ये भी पढ़ें: आ गई सबसे बड़े कॉरपोरेट इवेंट की तारीख, IPO से लेकर 5G तक, ये बड़े ऐलान कर सकते हैं अंबानी!